Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"कश्मीर में अनुच्छेद 35ए खत्म करने से मौलिक अधिकार छीन लिए गए"- CJI DY चंद्रचूड़

"कश्मीर में अनुच्छेद 35ए खत्म करने से मौलिक अधिकार छीन लिए गए"- CJI DY चंद्रचूड़

DY Chandrachud ने ये बातें जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के 11वें दिन कहीं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>"कश्मीर में अनुच्छेद 35ए खत्म करने से मौलिक अधिकार छीन लिए गए"- चीफ जस्टिस</p></div>
i

"कश्मीर में अनुच्छेद 35ए खत्म करने से मौलिक अधिकार छीन लिए गए"- चीफ जस्टिस

(फोटो- मोहम्मद साकिब/क्विंट हिंदी)

advertisement

भारत के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 35ए ने जम्मू-कश्मीर से बाहर रहने वालों को कुछ प्रमुख संवैधानिक अधिकारों से वंचित कर दिया है. अवसर की समानता, राज्य सरकार में रोजगार और जमीन खरीदने का अधिकार- "यह सब चीजें, ये अनुच्छेद नागरिकों से छीन लेता है...क्योंकि जम्मू-कश्मीर के निवासियों के पास विशेष अधिकार थे और गैर-निवासियों को बाहर रखा गया था.

सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश केंद्र से इस बात पर भी सहमत हुए कि भारतीय संविधान एक ऐसा दस्तावेज है, जो "जम्मू-कश्मीर संविधान से ऊंचे स्तर पर है."

"न्यायिक समीक्षा की शक्ति छीन ली गई"

CJI DY चंद्रचूड़ ने ये बातें जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को खत्म करने को चुनौती देने वाली याचिकाओं की सुनवाई के 11वें दिन कहीं.

अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के साथ खत्म किया गया अनुच्छेद 35ए, जम्मू-कश्मीर की विधायिका को "स्थायी निवासियों" को परिभाषित करने और उन्हें सार्वजनिक रोजगार, अचल संपत्ति और निपटान के संदर्भ में विशेष अधिकार देता था.

चीफ जस्टिस ने कहा कि अनुच्छेद 16(1) के तहत एक सीधा अधिकार है, जिसे छीन लिया गया वह राज्य सरकार के तहत रोजगार था. राज्य सरकार के तहत रोजगार विशेष रूप से अनुच्छेद 16(1) के तहत दिया जाता है, इसलिए जहां एक ओर अनुच्छेद 16(1) था. दूसरी ओर अनुच्छेद 35ए ने सीधे तौर पर उस मौलिक अधिकार को छीन लिया.

इसी तरह अनुच्छेद 19 देश के किसी भी हिस्से में रहने और बसने के अधिकार को मान्यता देता है. इसलिए 35ए द्वारा अनिवार्य रूप से तीनों मौलिक अधिकार छीन लिए गए, न्यायिक समीक्षा की शक्ति छीन ली गई.
DY चंद्रचूड़, चीफ जस्टिस, भारत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म करने में समान अवसर प्रदान करना केंद्र सरकार के प्रमुख तर्कों में से एक रहा है.

केंद्र की ओर से दलील देते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि

इस कदम ने जम्मू-कश्मीर के लोगों को देश के बाकी हिस्सों के बराबर का नागरिक बना दिया है. यह उन सभी कल्याणकारी कानूनों को लागू करता है, जो पहले जम्मू-कश्मीर में लागू नहीं किए गए थे.

उदाहरण के तौर पर, उन्होंने उस संवैधानिक संशोधन का हवाला दिया, जिसमें शिक्षा का अधिकार जोड़ा गया था.

उन्होंने आगे कहा कि भारतीय संविधान में किया गया कोई भी संशोधन तब तक जम्मू-कश्मीर पर लागू नहीं होगा, जब तक कि इसे अनुच्छेद 370 के जरिए लागू नहीं किया जाता. इसलिए शिक्षा का अधिकार 2019 तक जम्मू-कश्मीर में कभी लागू नहीं किया गया, क्योंकि इस रास्ते का बिल्कुल भी पालन नहीं किया गया था.

न्यायमूर्ति चंद्रचूड़ ने प्रस्तावना के संशोधन को मेहता के पहले के उदाहरण का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि यही वजह है कि जम्मू-कश्मीर में धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद संशोधन को कभी नहीं अपनाया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT