Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-201919 साल पहले फर्जी एनकाउंटर में छात्र को मारा, SC ने यूपी सरकार पर ठोका जुर्माना

19 साल पहले फर्जी एनकाउंटर में छात्र को मारा, SC ने यूपी सरकार पर ठोका जुर्माना

Uttar Pradesh पुलिस ने अब से 19 साल पहले फर्जी एनकाउंटर में एक युवक को मार गिराया था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>सुप्रीम कोर्ट</p></div>
i

सुप्रीम कोर्ट

Photo - The Quint 

advertisement

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर में 19 साल पहले प्रदीप नाम के छात्र को फर्जी एनकाउंटर में मार गिराने के मामले में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) पर सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश पुलिस आरोपी अधिकारियों को बचा रही है. इस मामले में ढिलाई बरती गई.

वर्ष 2002 में बुलंदशहर के सिकंदराबाद पुलिस ने बीटेक के छात्र प्रदीप को लुटेरा बताकर मुठभेड़ में मार गिराया था. मामले में 3 पुलिसकर्मी जेल जा चुके है. मामले की अग्रिम सुनवाई के लिये 20 अक्टूबर की तारीख तय की गई है.

कोर्ट ने आदेश में क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि ये बहुत गंभीर विषय है कि पीड़ित को 19 साले से इंसाफ के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है. कोर्ट ने कहा कि मामले में 2002 में जो क्लोजर रिपोर्ट लगाई गयी वह सिर्फ दोषी पुलिसवालों के पक्ष में है.

सुप्रीम कोर्ट ने माना कि मामले में ट्रायल कोर्ट के आदेशों का भी लगातार उल्लंघन किया गया और आरोपी पुलिसवालों की लंबे समय तक न तो गिरफ्तारी की गयी और ना ही उनकी तनख्वाह को रोका गया, जो की ट्रायल कोर्ट के आदेश में साफ था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

सुप्रीम कोर्ट ने कहा जिस प्रकार से सरकार आरोपी पुलिसवालों को बचाने का प्रयास कर रही है वह समझ से परे है.

अंत में कोर्ट ने कहा कि जैसा भी हो मामले के तथ्यों को देखते हुए और परस्तिथियों को ध्यान में रखते हुए जो तकलीफें याचिकाकर्ता ने झेली हैं उसके मद्देनजर हम निर्देश देते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार आज से एक सप्ताह के भीतर इस न्यायलय की रजिस्ट्री के साथ सात लाख रूपये की अंतरिम राशि जमा करे.

उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यशैली पर लगातार उठ रहे सवाल

ये कोई पहला मामला नहीं है जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाये गए हों इससे पहले भी हाथरस कांड से लेकर हाल ही में गोरखपुर में घटित हुई घटना पर भी उत्तर प्रदेश पुलिस और सरकार पर सवाल उठे हैं.

हाल ही में गोरखपुर में हुए मनीष गुप्ता हत्याकांड में लिप्त पुलिसवालों की अब तक गिरफ्तारी न होने के कारण पीड़ित परिजन लगातार यह सवाल कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश पुलिस क्या खुद अपने साथियों को नहीं ढूंढ पा रही और उत्तर प्रदेश सरकार का इस ओर रुख इतना नरम क्यों है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT