Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री पर रोक लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

Electoral Bonds पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुना दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Electoral Bonds SC Order: इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक  लगाने की मांग वाली याचिका पर SC ने सुनाया फैसला
i
Electoral Bonds SC Order: इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने की मांग वाली याचिका पर SC ने सुनाया फैसला
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक लगाने से इनकार कर दिया है. कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, केरल, असम और पुडुचेरी में विधानसभा चुनावों से पहले, 1 अप्रैल से नए इलेक्टोरल बॉन्ड की सेल पर रोक लगाने से इनकार किया है. इलेक्टोरल बॉन्ड के खिलाफ NGO एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने याचिका दायर की थी.

चुनाव आयोग ने 1 से 10 अप्रैल के बीच इलेक्टोरल बॉन्ड्स की बिक्री की अनुमति दी है.

चुनाव आयोग इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक के खिलाफ

इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया इलेक्टोरल बॉन्ड पर रोक के खिलाफ है. हालांकि, चुनाव आयोग का कहना है कि वे इलेक्टोरल बॉन्ड का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि इसमें अधिक पारदर्शिता चाहते हैं.

वहीं, याचिकाकर्ता के वकील प्रशांत भूषण का कहना था कि इलेक्टोरल बॉन्ड के माध्यम से राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे का स्त्रोत पता नहीं चलता है. कॉर्पोरेट कंपनियों से मिलने वाला यह गुप्त दान लोकतंत्र के लिए नुकसानदेह है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम पर क्विंट ने पब्लिश की थी पूरी सीरीज

क्विंट ने इलेक्टोरल बॉन्ड स्कीम के बारे में सवालों से भरी रिपोर्ट की पूरी सीरीज प्रकाशित की है, जो लोकतंत्र पर खतरे के बारे में लगातार आगाह करती रही हैं. केंद्र सरकार, RBI और चुनाव आयोग से साझा किए गए इन लेखों में इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी चिंताओं को रेखांकित किया गया है, जिनमें बेनामी लेन-देन, मनी लॉन्ड्रिंग और बॉन्ड सर्टिफिकेट में मौजूद गोपनीय नंबर के तौर पर सूचनाएं, जो सत्ताधारी दल की मदद कर सकती हैं, से जुड़ी आशंकाएं शामिल हैं.

2018 में स्वयंसेवी संगठनों और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से सुप्रीम कोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी, जिसमें योजना की अपारदर्शिता के बारे में क्विंट के लेख का जिक्र था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 26 Mar 2021,11:35 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT