Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुप्रीम कोर्ट ने कहा,आधार से नहीं रुकेंगे बैंकिंग फ्रॉड और आतंकवाद

सुप्रीम कोर्ट ने कहा,आधार से नहीं रुकेंगे बैंकिंग फ्रॉड और आतंकवाद

सर्वोच्च अदालत ने बैंकिंग फ्रॉड रोकने में आधार की उपयोगिता को कारगर बताने वाली सरकार की दलीलों को खारिज कर दिया

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
संविधान पीठ में आधार की वैधता पर सुनवाई जारी है 
i
संविधान पीठ में आधार की वैधता पर सुनवाई जारी है 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि आधार बैंकिंग फ्रॉड को रोकने में कोई बड़ी भूमिका नहीं निभा सकता है. साथ ही उसने यह सवाल भी किया है कि क्या कुछ आतंकियों को पकड़ने लिए सारे लोगों के मोबाइल फोन आधार से लिंक करा दिए जाने चाहिए.

सर्वोच्च अदालत ने कहा कि कई बैंक अधिकारी घोटालेबाजों से जुड़े होते हैं. स्कैम सिर्फ इसलिए नहीं होते हैं कि अधिकारियों को अपराधियों के बारे में लोगों को मालूम नहीं होता. कोर्ट ने आधार की सुनवाई के दौरान केंद्र सरकार के वकील की दलील के बाद यह बात कही. केंद्र के वकील का कहना था कि आधार आतंकवाद और बैंकिंग फ्रॉड जैसे अपराधों को रोकने में मदद कर सकता है.

अदालत ने केंद्र ने पूछा कि कल को अगर यूआईडीएआई जैसा अथॉरिटी एक प्रशासनिक आदेश के जरिये नागरिकों को अपना डीएन, वीर्य या ब्लड सैंपल आधार डेमोग्राफिक के तौर पर जमा करने को कहे तो क्या होगा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आधार लिंकिंग ज्यादा संजीदा मसला

आधार की वैधता पर सुनवाई कर रही है चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली पांच जजों की संविधान बेंच सरकार की इस दलील से सहमत नहीं थी कि आधार से बैंकिंग फ्रॉड रोका जा सकता है.

सुप्रीम कोर्ट ने यह भी कहा कि सरकार की ओर से राष्ट्रीय हित के प्रयास हो सकते हैं लेकिन क्या कुछ लोगों को पकड़ने के लिए पूरी आबादी को आधार लिंक कराने के लिए कहा जा सकता है? बेंच ने उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार हिंसा के हालात से निपटने के लिए इंटरनेट सेवा को ठप कर देती है और कोई भी उसके अधिकार पर सवाल नहीं उठाता है, लेकिन यहां मसला सभी नागरिकों से अपने मोबाइल को आधार से लिंक कराने के लिए कहने का है.

अदालत में दलील दी गई है कि आधार लोगों की निजता के अधिकार को चुनौती देता है(फोटो: AadharCard)

सुप्रीम कोर्ट में आधार को इस आधार पर चुनौती दी गई है कि यह लोगों के निजता के अधिकार में सेंध लगाता है. सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इस पर सुनवाई कर रही है. इस सुनवाई की वजह से से कई चीजों के लिए आधार को जरूरी अनिवार्य कर देने के लिए फैसले सरकार ने अभी रोक लिए हैं.

ये भी पढ़ें - जनहित में जारी | आधार अंकल के नाम ‘निर-आधार’ देशवासी का खुला खत

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT