advertisement
कोरोना महामारी की दूसरी वेव के बीच विधानसभा चुनाव कराने को लेकर चुनाव आयोग की आलोचना हुई है. आयोग को सबसे कड़ी फटकार मद्रास हाई कोर्ट ने लगाई है, जिसने संस्था को 'दूसरी वेव के लिए अकेले जिम्मेदार' बताया था. आयोग इस टिप्पणी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट गया था और मांग की थी कि मीडिया को इस टिप्पणी पर रिपोर्ट करने से रोका जाए. 3 मई को सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की और कहा, "कोर्ट में जो होता है, मीडिया को वो पूरा रिपोर्ट करना चाहिए."
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मीडिया को कोर्ट सुनवाई की रिपोर्टिंग करने से रोका नहीं जा सकता है. कोर्ट ने मद्रास हाई कोर्ट की टिप्पणी या उसके आदेश पर किसी तरह की कार्रवाई से इनकार कर दिया.
26 अप्रैल को मद्रास हाईकोर्ट ने कहा था कि कोरोना की दूसरी लहर का जिम्मेदार सिर्फ चुनाव आयोग ही है. इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने कहा कि आयोग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए.
हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ने चुनाव आयोग से पूछा- ‘जब चुनावी रैलियां हो रही थीं तब क्या आप दूसरे ग्रह पर थे?’
आयोग ने पिछले हफ्ते सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. आयोग ने मद्रास हाई कोर्ट की टिप्पणियों को 'स्पष्ट रूप से अपमानित' करने वाला बताया था.
चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर कर कहा था कि इन टिप्पणियों से 'संस्था को नुकसान' हुआ है और मांग की थी कि मीडिया को टिप्पणियों की रिपोर्टिंग करने से रोका जाए.
आयोग ने मांग उठाई कि मीडिया संस्थानों को मौखिक टिप्पणियों रिपोर्ट करने से रोका जाए और उनकी रिपोर्टिंग आदेशों और फैसलों में रिकॉर्ड हुई टिप्पणियों तक सीमित किया जाए.
जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ और जस्टिस एमआर शाह की बेंच ने कहा, "मीडिया ताकतवर है और कोर्ट में क्या होता है, लोगों को बताता है."
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाई कोर्ट में होने वाली बातचीत भी उतना ही लोगों के हित में है, जितना कोर्ट का आदेश. कोर्ट ने कहा, "आज के समय में हम ये नहीं कह सकते कि मीडिया कोर्ट की सुनवाई पर रिपोर्ट न करे."
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हम अपने हाई कोर्ट का मनोबल नहीं गिरना चाहते हैं, वो न्यायपालिका के अहम हिस्सा हैं. उन्होंने कहा, "आप ये नियंत्रित नहीं कर सकते कि जज कोर्ट की सुनवाई कैसे करेंगे."
जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि हाई कोर्ट 'असुविधाजनक' सवाल पूछ सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)