advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने देश भर में चल रही मॉब लिंचिंग पर केंद्र और राज्य सरकारों को कड़ी फटकार लगाई है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि लोकतंत्र की जगह भीड़तंत्र नहीं ले सकता और इससे निपटने के लिए सरकारें अलग कानून बनाएं.
गोरक्षा के नाम पर होने वाली मॉब लिंचिंग की घटनाओं पर कड़ा नाराजगी जताते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि कोई भी अपने हाथ में कानून नहीं ले सकता, चाहे वो भीड़ क्यों ना हो. कोर्ट ने राज्यों को सख्त आदेश दिया है कि चार हफ्ते में निर्देश लागू करें सरकारें. साथ ही संसद इसके लिए कानून बनाए.
चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा, जस्टिस ए एम खानविलकर और जस्टिस डी वाई चन्द्रचूड़ की बेंच ने कहा कि विधि सम्मत शासन बना रहे यह सुनिश्चित करते हुए समाज में कानून-व्यवस्था कायम रखना राज्यों का काम है. उसने कहा, ‘‘कोई भी इंसान कानून को अपने हाथ में नहीं ले सकते हैं, वे अपने-आप में कानून नहीं बन सकते.”
सुप्रीम कोर्ट ने संसद से कहा कि वह भीड़ द्वारा की जाने वाली हिंसा से निपटने और ऐसी घटनाओ के दोषियों को सजा देने के लिहाज से नये प्रावधान बनाने पर विचार करे. कोर्ट ने देश में ऐसी घटनाओं पर कंट्रोल करने के लिहाज से गाइडलाइंस तय करने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए ये बातें कहीं. कोर्ट ने तुषार गांधी और तहसीन पूनावाला की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की अगली तारीख 28 अगस्त तय की है.
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कहा था कि राज्य मॉब लिंचिंग जैसी घटना न होने दें. ये उनकी जिम्मेदारी है. कोर्ट ने कहा, “ये सिर्फ कानून व्यवस्था का सवाल हीं बल्कि इस तरह की घटना अपराध है. इस मुद्दे कानून हो या नहीं लेकिन कोई भी समूह अपने हाथ में कानून नहीं ले सकता.”
ये भी पढे़ं- गोरक्षा के दौर में बोले भारतीय मुस्लिम “ये देश हम सबका है.”
सुनवाई में केंद्र सरकार की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में कहा गया कि वो प्राइवेट लोगों के किसी भी विजिलेंटिज्म को समर्थन नहीं करती. लेकिन कानून व्यवस्था राज्य का काम है.
ये भी देखें- VIDEO | मॉब लिंचिंग के जिम्मेदार WhatsApp पर यकीन करना बंद करो
सुप्रीम कोर्ट ने गोरक्षा करने वालों पर बैन की याचिका पर 6 राज्यों को नोटिस जारी किया था और कहा था कि ऐसी घटनाओं के मामले में रिपोर्ट पेश करें. ये नोटिस यूपी, गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, झारखंड और कर्नाटक को जारी किया गया था.
यह भी पढ़ें: VIDEO | हिंदुत्व के नाम पर गुंडागर्दी का लाइसेंस किसकी शह पर?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)