Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सुशांत केस पर रिपब्लिक TV और टाइम्स नाउ को हाई कोर्ट ने फटकारा

सुशांत केस पर रिपब्लिक TV और टाइम्स नाउ को हाई कोर्ट ने फटकारा

बॉम्बे हाई कोर्ट ने मीडिया घरानों को दी चेतावनी

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सुशांत सिंह राजपूत 
i
सुशांत सिंह राजपूत 
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

बॉम्बे हाई कोर्ट ने कहा है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ‘रिपब्लिक टीवी’ और ‘टाइम्स नाउ’ पर दिखाई गई कुछ खबरें ‘मानहानिकारक’ थीं.

चीफ जस्टिस दीपांकर दत्त और जस्टिस जीएस कुलकर्णी की बेंच ने कहा कि आपराधिक जांच से जुड़े मामलों में प्रेस को चर्चा से बचना चाहिए और इसे जनहित में केवल सूचनात्मक रिपोर्ट देने तक सीमित रहना चाहिए. बेंच ने कहा कि मीडिया ट्रायल केबल टेलीविजन नेटवर्क्स (विनियमन) कानून के तहत निर्धारित कार्यक्रम कोड के खिलाफ थे.

हालांकि, कोर्ट ने कहा कि उसने चैनलों के खिलाफ कोई कार्रवाई न करने का फैसला लिया है. मगर अदालत ने चेतावनी दी, ‘‘कोई भी खबर पत्रकारिता के मानकों और नैतिकता संबंधी नियमों के अनुरूप ही होनी चाहिए, नहीं तो मीडिया घरानों को मानहानि संबंधी कार्रवाई का सामना करना होगा.’’

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हाई कोर्ट ने दिशानिर्देश भी किए जारी

हाई कोर्ट ने खुदकुशी के मामलों में खबर दिखाने को लेकर मीडिया घरानों के लिए कई दिशानिर्देश भी जारी किए हैं. उसने कहा कि जब तक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को रेग्युलेट करने की व्यवस्था नहीं बनती तब तक टीवी चैनलों को आत्महत्या के मामलों और संवेदनशील मामलों की रिपोर्टिंग में भारतीय प्रेस परिषद के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.

कोर्ट ने कहा, ‘‘जारी जांच पर डिबेट में मीडिया को धैर्य बरतना चाहिए ताकि आरोपी और गवाहों के अधिकारों के प्रति पूर्वाग्रह न हो.’’ अदालत ने कहा कि आत्महत्या के मामले में रिपोर्टिंग करते समय ‘‘व्यक्ति को कमजोर चरित्र वाला बताने से परहेज करना चाहिए.’’

उसने मीडिया घरानों को अपराध के नाट्य रूपांतरण करने, संभावित गवाहों के इंटरव्यू करने, संवेदनशील और गोपनीय सूचना लीक करने से भी मना किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Jan 2021,10:27 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT