advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज बीते कुछ दिनों से लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना कर रही हैं. मंगलवार को उन्होंने एक ट्रोलर सोनम महाजन को ब्लॉक कर दिया, जो खुद को राष्ट्रवादी हिंदूवादी बताती हैं.
सोनम महाजन नाम के वेरिफाइड ट्विटर हैंडल को ब्लॉक करते हुए सुषमा ने कहा, ‘इंतजार क्यों, लीजिए ब्लॉक कर दिया.’
दरअसल, सोनम महाजन ने सुषमा स्वराज को टैग करते हुए लिखा, "ये गुड गवर्नेंस देने आए थे. ये लो भाई अच्छे दिन आ गए हैं. सुषमा स्वराज जी, मैं आपकी फैन थी और आपको गाली देने वालों से लड़ी थी. अब आप प्लीज मुझे भी ब्लॉक कर दीजिए, इनाम दीजिए, इंतजार रहेगा."
बता दें, सोनम महाजन एक ब्लॉगर हैं. सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. वह खुद को राष्ट्रवादी हिंदूवादी बताती हैं. कई बड़े न्यूज चैनलों में पेनलिस्ट के तौर में भी देखी गई हैं.
गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को ट्रोल करने के मामले पर कहा कि यह बिल्कुल गलत है. गृहमंत्री ने कहा कि वह इसे पूरी तरह गलत मानते हैं.
सुषमा ने ट्रोल करने वालों को अपनी ओर से जवाब दिया था. उन्होंने ट्विटर सर्वे पर सवाल किया था कि क्या वे इस तरह के ट्रोल को गलत मानते हैं? सुषमा के पति स्वराज कौशल ने भी ट्विटर पर कहा कि ट्रोल्स की आपत्तिजनक टिप्पणियों से उनके परिवार को दुख पहुंचा है.
तन्वी-अनस पासपोर्ट मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. ये मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस का है. तन्वी सेठ नाम की एक महिला ने पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा पर बदसलूकी का आरोप लगाया था.
तन्वी सेठ के मुताबिक, जब वो अपना आवेदन लेकर विकास मिश्रा के पास गई, तो उन्होंने मुस्लिम से शादी करने को लेकर निजी कमेंट किए. तन्वी का आरोप था कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विकास मिश्रा ने उनके साथ बदसलूकी की.
पीएमओ से लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शिकायत और हंगामे के बाद तन्वी को पासपोर्ट दे दिया गया. जल्द कार्रवाई को लेकर सुषमा स्वराज और उनके मंत्रालय पर एक खास धर्म के तुष्टिकरण के आरोप लग रहे हैं. कुछ यूजर्स ने सुषमा की निजी जिंदगी के बारे में भी विवादित टिप्पणी की. विदेश मंत्री सुषमा ने कुछ ऐसे ही ट्वीट को लाइक और रिट्वीट भी किया.
ये भी पढ़ें - सुषमा स्वराज का फूटा गुस्सा, पूछा-क्या ऐसे Tweet को मानते हैं सही?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)