विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्रोल्स पर जमकर गुस्सा निकाला है. ट्विटर पर यूजर्स की अभद्र भाषा वाले ट्वीट को लाइक और रिट्वीट किये जाने के बाद सुषमा ने एक पोल शुरू कर लोगों से पूछा है, "मैंने कुछ ट्वीट लाइक किए. ये पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहा है. क्या आप ऐसे ट्वीट्स को सही मानते हैं? प्लीज रीट्वीट.''
58 प्रतिशत लोगों ने ना में जवाब दिया
सुषमा स्वराज की तरफ से शुरू किए गए इस पोल में YES और No के विकल्प दिए गए हैं. सुषमा के इस ट्वीट के बाद पिछले 12 घंटों में 74 हजार से ज्यादा लोगों ने वोट किया है. अब तक हुई वोटिंग में बहुमत सुषमा के पक्ष में है. कुल वोटिंग में 58 प्रतिशत लोगों ने कहा है कि वो ऐसी हरकतों को सही नहीं मानते, वहीं 42 प्रतिशत लोगों ने इसे सही भी ठहरा दिया.
ये भी पढ़ें- तन्वी पासपोर्ट केस:ट्रोलर्स के निशाने पर सुषमा,ऐसे दे रही हैं जवाब
क्या है विवाद?
तन्वी-अनस पासपोर्ट मामले में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. ये मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ के पासपोर्ट ऑफिस का है. तन्वी सेठ नाम की एक महिला ने पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा पर बदसलूकी का आरोप लगाया था. तन्वी सेठ के मुताबिक जब वो अपना आवेदन लेकर विकास मिश्रा के पास गई तो उन्होंने मुस्लिम से शादी करने को लेकर निजी कमेंट किए. तन्वी का आरोप था कि जब उन्होंने इसका विरोध किया तो विकास मिश्रा ने उनके साथ बदसलूकी की.
पीएमओ से लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से शिकायत और हंगामे के बाद तन्वी को पासपोर्ट दे दिया गया.
जल्द कार्रवाई को लेकर सुषमा स्वराज और उनके मंत्रालय पर एक खास धर्म के तुष्टिकरण के आरोप लग रहे हैं. कुछ यूजर्स ने सुषमा की निजी जिंदगी के बारे में भी विवादित टिप्पणी किया. विदेश मंत्री सुषमा ने कुछ ऐसे ही ट्वीट्स को लाइक और रिट्वीट भी किया.
अब तन्वी पर आरोप है कि उसने पासपोर्ट में कई जानकारियां गलत दी है. इस मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने जांच गठित की है. बताया जा रहा है कि जांच टीम ने तन्वी को दोषी पाया है. इस मामले में तन्वी के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.
ये भी पढ़ें- ट्रोल्स ने सुषमा जी को नहीं बख्शा, क्या ये कंट्रोल से बाहर हो गए?
जल्द कार्रवाई को लेकर सुष्मा स्वराज को लोगों ने ट्रोल करना शुरू कर दिया. उनपर और उनके मंत्रालय पर लोगों ने एक खास धर्म के तुष्टिकरण के आरोप लगाए. लगातार ट्रोलिंग और व्यक्तिगत टिप्पणियों से सुषमा स्वराज ने कुछ ट्वीट्स लाइक कर लोगों से अपनी नाराजगी जाहिर की. इस बीच केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस ट्रोलिंग को गलत बताया.
सुषमा स्वराज को ऐसे ट्वीट्स का करना पड़ रहा है सामना
लगातार ट्रोलिंग से आहत सुष्मा स्वराज ने जिन ट्वीट्स को लोगों के साथ शेयर किया उनमें लोगों ने उनपर अभद्र टिप्पणियां की थी.
इसके बाद सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौैशल ने भी अपने ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया जिसमें सुषमा स्वराज के लिए अपत्तिजनक बातें लिखी थी.
इन ट्वीट्स के बाद राष्ट्रपति भवन के ऑफिशियल अकाउंट ने इसकी निंदा की है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)