Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्वदेशी जागरण मंच की सलाह-गेट्स फाउंडेशन के अवॉर्ड पर फिर सोचें PM

स्वदेशी जागरण मंच की सलाह-गेट्स फाउंडेशन के अवॉर्ड पर फिर सोचें PM

स्वदेशी जागरण मंच ने ये बात तब कही है जब पीएम मोदी को कई देशों के सर्वोच्च सम्मानों और अवॉर्ड से नवाजा गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
अश्‍वनी महाजन (राष्ट्रीय सह संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच)
i
अश्‍वनी महाजन (राष्ट्रीय सह संयोजक, स्वदेशी जागरण मंच)
(फोटो: Altered by The Quint)

advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े संगठन स्वदेशी जागरण मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की है कि वो बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन (BMGF) से अवॉर्ड लेने पर फिर से विचार करें. सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर बताया कि पीएम मोदी को BMGF कि ओर से स्वच्छ भारत अभियान के लिए अवॉर्ड मिलने वाला है. इसके बाद स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय सह संयोजक अश्‍वनी महाजन ने पीएम मोदी से अवॉर्ड पर पुनर्विचार करने के लिए कहा.

अश्‍वनी महाजन ने लिखा, ‘‘बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के काले इतिहास को देखते हुए पीएम मोदी से गुजारिश है कि इस अवॉर्ड पर पुनर्विचार करें. बीएमजीएफ कोई समाजसेवी संस्था नहीं है वो समाजसेवा के नाम पर व्यापार कर रहे हैं. उनपर अवैध और अनैतिक तरीके से मेडिकल परीक्षण करने के गंभीर आरोप लगते रहे हैं.’’

स्वदेशी जागरण मंच कि तरफ से ये बात तब कही गई है जब पीएमओ इस बात को एक अचीवमेंट के तौर पर देख रहा है. पीएम मोदी को हाल ही में यूएई और बहरीन का सर्वोच्च नागरिक सम्मान भी मिला है.

पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी कि पीएम मोदी को अमेरिका दौरे के वक्त ये अवॉर्ड दिया जाएगा. डॉ जितेंद्र सिंह ने ट्वीट किया, ‘‘एक और अवॉर्ड, भारत के लिए गौरव का एक और क्षण. पीएम मोदी के मेहनती और बदलाव लाने वाले कामों की दुनियाभर में सराहना हो रही है. पीएम मोदी को उनके अमेरिका दौरे के वक्त बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से स्वच्छ भारत अभियान के लिए अवॉर्ड मिलेगा.’’

स्वच्छ भारत अभियान, पीएम मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाता है. इसकी शुरुआत 2 अक्टूबर साल 2014 को हुई थी. इस अभियान के अंतर्गत सभी घरों में टॉयलेट बनाना, पब्लिक और समुदायिक टॉयलेट बनाना, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और स्वच्छता को बढ़ावा देने जैसे काम आते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Sep 2019,09:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT