Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 अनुपम खेर के सपोर्ट में स्वराज कौशल, नसीरुद्दीन को सुनाई खरी-खोटी

अनुपम खेर के सपोर्ट में स्वराज कौशल, नसीरुद्दीन को सुनाई खरी-खोटी

कई यूजर्स ने स्वराज के बर्ताव के लिए उनकी आलोचना की.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की जुबानी जंग में दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी शामिल हो गए हैं
i
नसीरुद्दीन शाह और अनुपम खेर की जुबानी जंग में दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी शामिल हो गए हैं
(फोटो : altered by Quint Hindi)

advertisement

हाल ही में नसीरुद्दीन शाह की एक क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें उन्हें अनुपम खेर को "एक जोकर" कहते हुए देखा जा सकता है. इसके जवाब में अनुपम खेर ने कहा कि उन्होंने शाह की बातों को गंभीरता से नहीं लिया. अब इस जुबानी जंग में दिवंगत बीजेपी नेता सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल भी शामिल हो गए हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके नसीरुद्दीन पर हमला बोला. इस रस्साकशी में तमाम ट्विटर यूजर्स भी कूद पड़े. उनमें से कई यूजर्स ने स्वराज के बर्ताव के लिए उनकी आलोचना की.

वायरल हुए वीडियो क्लिप में शाह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “NSD और FTII के उनके समकालीनों में से कोई भी अनुपम खेर के चाटुकारिता के स्वभाव की पुष्टि कर सकता है. यह उनके खून में है, इसमें उनका कसूर नहीं है."

स्वराज कौशल ने शाह के बयान के जवाब में शाह को संबोधित करते हुए एक के बाद एक धड़ाधड़ कई ट्वीट्स किए. इनमें उन्होंने अनुपम खेर और उनकी पत्नी किरण खेर दोनों की तारीफ की. उन्होंने अनुपम खेर को 'ईमानदार, सीधे-सच्चे और आत्मनिर्भर इंसान' कहा.

एक ट्वीट में उन्होंने शाह से कहा, “ऐसा क्या है जो आपके पास है और अनुपम खेर के पास नहीं है? आपको लगता है कि आप अनुपम खेर से बेहतर अभिनेता हैं? आप गलतफहमी में हैं.”  
स्वराज कौशल के ट्वीट्स के स्क्रीनशॉट
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'नसीरुद्दीन अकृतज्ञ और निराश आदमी'

इसके आगे स्वराज ने शाह को "एक अकृतज्ञ आदमी" और "एक निराश आदमी" कहा. उन्होंने ट्वीट किया, "मिस्टर नसीरुद्दीन शाह, आप एक अकृतज्ञ व्यक्ति हैं. इस देश ने आपको नाम, शोहरत और पैसा सब कुछ दिया. फिर भी आप एक निराश आदमी हैं. आपने अपने धर्म से बाहर शादी की. किसी ने एक शब्द भी नहीं कहा. आपका भाई भारतीय सेना का लेफ्टिनेंट जनरल बना. क्या आपको एक समान अवसर से ज्यादा नहीं दिया गया? फिर भी आप नाखुश हैं. आप उदासीनता और भेदभाव की बात करते हैं. जब आप सभी को दोषी मानते हैं, तो यह आपका 'विवेक' है. जब अनुपम अपने देश में बेघर घोषित किए जाने पर अपना दर्द बयां करते हैं, तो यह 'चाटुकारिता' है? आप उस देश के शुक्रगुजार नहीं हैं जिसने आपको सब कुछ दिया. किरन (अनुपम खेर की पत्नी) को दो बार संसद सदस्य के तौर पर चुना गया है. अनुपम अपने आप में एक स्टार हैं. उनकी प्रतिक्रिया देखिए. यह एक सज्जन व्यक्ति का बर्ताव है. जब आप बोल रहे थे, तो आप छोटे और तुच्छ दिख रहे थे. यह कहना काफी है कि आपका गुस्सा आपकी हताशा है.”

उन्होंने फिल्म ‘देवदास’ में किरन खेर द्वारा बोले गए एक डायलॉग के साथ अपने ट्विटर थ्रेड को खत्म किया इसमें उन्होंने लिखा, “नसीरुद्दीन शाह! बस, तुम्हारे शब्द अब मेरे मन की मर्यादा को पार कर चुके हैं.”  

स्वराज पर भड़के यूजर्स

इसके तुरंत बाद, ट्विटर पर स्वराज की आलोचना शुरू हो गई. कई यूजर्स ने उन्हें अपनी “कट्टरता” के लिए उनकी आलोचना की.

कुछ यूजर्स ने भी स्वराज के इस बात पर सवाल उठाया कि शाह ने अपने धर्म से बाहर शादी की.

एक यूजर ने स्वराज के ट्वीट को "एक बहुत ही सार्वजनिक मंदी" कहा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 23 Jan 2020,03:55 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT