advertisement
पूरे देश में आज जनता कर्फ्यू लागू है. इस बीच शाहीन बाग में प्रतीकात्मक धरना प्रदर्शन जारी है. वहां केवल 5 दादियां ही मौजूद हैं. जूते और चप्पलों को भी प्रतीकात्मक तौर पर रखा गया है. किसी भी बाहरी पुरूष की एंट्री परिसर में बैन कर दी गई है.
बता दें शाहीनबाग में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ धरना प्रदर्शन चल रहा है. नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले 6 धर्मों के नागरिकों को नागरिकता देने के प्रावधान में तेजी लाई जा रही है. लेकिन इनमें मुस्लिम शामिल नहीं हैं.
देखें शाहीनबाग की कुछ तस्वीरें-
विरोध प्रदर्शन करने वालों का कहना है कि इस कानून के जरिए नागरिकता को पहली बार धर्म आधारित बनाया जा रहा है. लेकिन एनआरसी के साथ मिलकर इस कानून के नतीजों से लोगों में ज्यादा उथल-पुथल की स्थिति बनी है.
बता दें सीएए विरोध प्रदर्शनों का समर्थन कर रहे लोगों ने भी कोरोना के चलते इन प्रदर्शनों को तात्कालिक तौर पर बंद करने की बात कही है.
स्वरा भास्कर ने ट्विटर पर लिखा,
इस बीच भारत में कोरोना वायरस से निपटने की कोशिशें तेज हो गई हैं.
पढ़ें ये भी: स्वरा की CAA-NRC प्रदर्शनकारियों से अपील-कोरोना का खतरा, घर लौटें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)