सीएए और एनआरसी के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन का सपोर्ट करनेवाली बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा ने लोगों से घर लौटने की अपील की है. दुनिया भर में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वरा ने देश भर के प्रदर्शनकारियों से अपील की है कि वो मौजूदा हालात को देखते हुए भीड़ से बचें और अपना ख्याल रखें.
स्वरा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारा किया है, जिसमें वो कह रही हैं-
पूरे विश्व में कोरोनावायरस फैला है. ये वायरस बेहद खतरनाक है, जिससे निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों ने अलग-अलग नियम बनाए हैं, जिसका एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते पालन करना हमारा फर्ज है. मैं सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले लोगों से ये अपील करती हूं, कि वर्तमान की स्थिति देकर बहुत जरूरी है कि हम भी देश को सुरक्षित रखने के लिए जो हो सके वो करें.
कोरोनावायरस के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में देश के लोगों से अपील की थी कि वे 22 मार्च को को ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करे. स्वरा ने लोगों से अपील करते हुए कहा-
आप लोगों के आंदोलन को मेरा सलाम है, लेकिन कोरोनावायरस जैसी महामारी को देखते हुए मैं शाहीनबाग,फूलबाग और देश में जहां-जहां भी प्रदर्शन चल रहे हैं, उनसे अपील करूंगीं कि प्लीज जनता कर्फ्यू में अपने घर लौट जाएं, क्योंकि ये जरूरी है कि देश सुरक्षित रहे और हम लोग सुरक्षित रहे. मुझे उम्मीद है कि आप लोग मेरी बात को समझेंगे और पब्लिक में अभी भीड़ इक्ट्ठी नहीं करेंगें.
कोरोनावायरस के खतरे के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से 'जनता कर्फ्यू' की अपील के बाद देश में आज एक बंद जारी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली: ‘जनता कर्फ्यू’ के बीच छज्जे से CAA-NRC का विरोध करेंगे लोग
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)