मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tajinder Bagga की गिरफ्तारी में पुलिस vs पुलिस हाई वोल्टेज ड्रामा,क्या-क्या हुआ?

Tajinder Bagga की गिरफ्तारी में पुलिस vs पुलिस हाई वोल्टेज ड्रामा,क्या-क्या हुआ?

पंजाब पुलिस बीजेपी नेता Tajinder Bagga को गिरफ्तार करती है और मोहाली के लिए निकलती है, लेकिन...

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Tajinder Bagga Arrest: बग्गा की गिरफ्तारी में  पुलिस-पुलिस ड्रामा,क्या-क्या हुआ?</p></div>
i

Tajinder Bagga Arrest: बग्गा की गिरफ्तारी में पुलिस-पुलिस ड्रामा,क्या-क्या हुआ?

(फोटो- altered by Quint)

advertisement

बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक बार फिर आमने-सामने है- इस बार कारण है बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा (Tajinder Singh Bagga Arrest) की गिरफ्तारी का मुद्दा. दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता बग्गा को पंजाब पुलिस शुक्रवार, 6 मई को गिरफ्तार करती और अपने साथ मोहाली ले जाने के लिए निकलती है.

लेकिन इसी बीच पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र के गांव खानुपर कोलियां के पास हरियाणा पुलिस रोकती है और बीजेपी नेता बग्गा को लेकर दिल्ली पुलिस को सौंप भी देती है. पुलिस-पुलिस के इस खेल के बीच ही दिल्ली में एक पंजाब पुलिस के खिलाफ ही अपहरण का एक केस भी दर्ज होता है.

चलिए विस्तार में आपको बताते हैं तजिंदर सिंह बग्गा पर केस दर्ज होने से लेकर उनकी गिरफ्तारी के पूरे ड्रामे की कहानी.

पंजाब में हुआ केस दर्ज

बीजेपी नेता तजिंदर सिंह बग्गा आम आदमी पार्टी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान के ऊपर अपनी जुबानी जंग के लिए सुर्खियों में रहते हैं. पिछले महीने पंजाब पुलिस ने तजिंदर बग्गा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने, आपसी दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया था.

यह केस आम आदमी पार्टी के नेता सन्नी अहलूवालिया की शिकायत पर दर्ज किया गया था जो मोहाली के रहने वाले हैं. सन्नी अहलूवालिया ने यह शिकायत मोहाली जिले के साहिबजादा अजित सिंह नगर में साइबर सेल के पास दर्ज कराई थी.

तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी, बीजेपी-बग्गा के पिता के दावों में विरोधाभास

इसी मामले में तजिंदर सिंह बग्गा को गिरफ्तार करने भगवंत मान सरकार की पुलिस शुक्रवार, 6 मई की सुबह दिल्ली स्थित बीजेपी नेता के आवास पहुंचती थी. अपने वीडियो स्टेटमेंट में दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने दावा किया है कि सुबह तकरीबन 8:30 बजे तजिंदर बग्गा के घर करीब 50 पुलिस वाले पहुंचे और उन्हें गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बग्गा को पगड़ी भी पहनने नहीं दिया गया.

हालांकि तजिंदर सिंह बग्गा के पिता पुलिस वालों की संख्या इससे काफी कम बताते हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि जब उन्होंने इस पूरी घटना को रिकॉर्ड करना चाहा तो उनको चेहरे पर मुक्का भी मारा गया. न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए उन्होंने कहा कि " आज सुबह 10-15 पुलिसकर्मी घर आये और बग्गा को घसीटते हुए ले गए. जब मैंने घटना को रिकॉर्ड करने के लिए मोबाइल निकाला तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गयी और मुझे चेहरे पर मुक्का मारा"
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दूसरी तरफ पंजाब पुलिस का कहना है कि तजिंदर बग्गा ने 5 नोटिस भेजने के बाद भी जांच में सहयोग नहीं दिया, जिसके बाद उन्हें आज गिरफ्तार किया गया.

पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने रोका

तजिंदर सिंह बग्गा को गिरफ्तार कर जब पंजाब पुलिस मोहाली कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी तभी बीच रास्ते में पुलिस-पुलिस का खेल शुरू हो गया. पंजाब पुलिस को हरियाणा पुलिस ने कुरुक्षेत्र के गांव खानुपर कोलियां के पास रोक लिया. इसका कारण था कि दिल्ली पुलिस ने तजिंदर बग्गा के पिता की शिकायत के आधार पर पंजाब पुलिस के खिलाफ ही अपहरण का मामला दर्ज कर लिया था.

FIR के अनुसार तजिंदर बग्गा के पिता ने कहा कि उसे संदेह है कि उसके बेटे की हत्या की जा सकती है. FIR में यह भी कहा गया है कि तजिंदर बग्गा ने पुलिसकर्मियों से आग्रह किया कि वे उसे ले जाने से पहले पगड़ी पहनने दें, लेकिन उन्होंने यह अनुरोध नहीं माना.

दिल्ली पुलिस ने आरोप लगाया है कि उसे इस गिरफ़्तारी के बारे में पहले से कुछ नहीं बताया गया. जबकि पंजाब पुलिस ने इस आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि पूर्व सूचना दी गई थी और उनकी एक टीम कल शाम से जनकपुरी थाने में है.

पंजाब पुलिस ने हरियाणा के शीर्ष पुलिस अधिकारी को एक पत्र भेजकर स्पष्ट किया है कि यह अपहरण का मामला नहीं है और हरियाणा पुलिस उन्हें बेवजह रोक रही है.

तजिंदर सिंह बग्गा को लेकर दिल्ली आई दिल्ली पुलिस, पंजाब सरकार पहुंची HC

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों की एक टीम हरियाणा के थानेसर थाने पहुंची, जहां तजिंदर सिंह बग्गा और पंजाब की टीम को ले जाया गया था . दिल्ली पुलिस ने बग्गा को अपनी कस्टडी में लेकर वापस दिल्ली ले गई.

जब दिल्ली पुलिस ने बग्गा को अपनी कस्टडी में लिया फिर उसके बाद पंजाब पुलिस ने हरियाणा पुलिस की कार्रवाई को 'कानून का उल्लंघन' बता हाई कोर्ट का रुख किया था. लेकिन पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने पंजाब सरकार के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया जिसमे बीजेपी नेता बग्गा को हरियाणा में रखने की मांग की गयी थी.

महाधिवक्ता (एजी) अनमोल रतन सिद्धू ने दावा किया कि सब कुछ प्रक्रिया के अनुसार चल रहा था लेकिन हरियाणा पुलिस ने प्रक्रिया में देरी की. पंजाब सरकार ने कोर्ट से दिल्ली पुलिस को बग्गा के साथ हरियाणा की सीमा पार नहीं करने देने का भी अनुरोध किया.

आखिरकार इन हाई वोल्टेज ड्रामे के बीच तजिंदर पाल सिंह बग्गा पंजाब पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के कई घंटे बाद शुक्रवार शाम दिल्ली लौट आए जहां दिन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में बग्गा का मेडिकल कराया गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 06 May 2022,04:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT