ADVERTISEMENTREMOVE AD

तजिंदर बग्गाः पंजाब पुलिस ने गिरफ्तार किया, हरियाणा ने रोका,दिल्ली पुलिस ले आई

Tajinder Pal Singh Bagga ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी की थी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

पंजाब पुलिस ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ टिप्पणी को लेकर शुक्रवार को बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को उनके दिल्ली स्थित आवास से गिरफ्तार किया. पंजाब पुलिस ने ट्वीट किया,

ADVERTISEMENTREMOVE AD
एसएएस नगर पुलिस की एसआईटी इस मामले को देख रही है. बग्गा के खिलाफ 41 सीआरपीसी का नोटिस जारी किया गया था. आज सुबह उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है

बग्गा के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनके पिता को पुलिस ने कथित तौर पर थप्पड़ मारा था. शिकायत के मुताबिक बग्गा के खिलाफ मोहाली पुलिस में डॉ सनी सिंह अहलूवालिया (लोकसभा प्रभारी और प्रवक्ता, आम आदमी पार्टी, पंजाब) द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई थी.

दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया

तेजिंदर बग्गा कि गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली और पंजाब पुलिस के बीच तनातनी बढ़ गई है. गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस बग्गा को दिल्ली से मोहाली जा रही थी. लेकिन इससे पहले हरियाणा पुलिस ने पंजाब पुलिस को कुरुक्षेत्र के गांव खानुपर कोलियां के पास रोक लिया.

इसी बीच पंजाब पुलिस पर दिल्ली में अपहरण की FIR भी दर्ज हो गई है. घटनाक्रम के बीच हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया है कि वह बग्गा को पंजाब नहीं दिल्ली पुलिस को सौंपेंगे. तेजिंदर बग्गा को लेने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम कुरुक्षेत्र पहुंच गई है और हरियाणा के कुरुक्षेत्र के थानेसर सदर थाने से बीजेपी नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा को लेकर दिल्ली पुलिस की टीम रवाना हो चुकी है.

बग्गा पर आरोप

अपनी शिकायत में, अहलूवालिया ने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता और अन्य अज्ञात व्यक्ति पूर्वनिर्धारित, सुनियोजित तरीके से हिंसा, बल प्रयोग कर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और अन्य आप नेताओं को चोट पहुंचाने के लिए उकसा रहे हैं, वो भड़काऊ, झूठे, सांप्रदायिक रूप से विभाजनकारी बयान दे कर लोगों को उकसा रहे हैं और आपराधिक धमकी दे रहे हैं.

बग्गा ने 30 मार्च को विभिन्न समाचार चैनलों को दिए अपने साक्षात्कार में धार्मिक भावनाओं को आहत करने के साथ-साथ केजरीवाल को उनके जीवन के लिए खतरे पैदा करने के लिए बिल्कुल गलत, मनगढ़ंत और सांप्रदायिक रूप से विभाजनकारी बयान दिया था.

पंजाब पुलिस ने एक अप्रैल को बग्गा के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए, 505, 505 (2) और 506 के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी.

उनकी गिरफ्तारी के तुरंत बाद, बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पंजाब पुलिस की आलोचना की, एक अन्य नेता नवीन जिंदल ने आप पर पुलिस का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया, जबकि प्रवीण शंकर कपूर ने इसे राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

विश्वास ने भगवंत मान पर साधा निशाना

कवि कुमार विश्वास ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर निशाना साधा और कहा कि पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों और उनकी पुलिस का अपमान मत करो.

कुमार विश्वास ने तजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी के बाद शुक्रवार को ट्वीट कर कहा,

प्रिय छोटे भाई भगवंत मान, खुद्दार पंजाब ने 300 साल में, दिल्ली के किसी असुरक्षित तानाशाह को अपनी ताकत से कभी नहीं खेलने दिया. पंजाब ने तुम्हारी पगड़ी को ताज सौंपा है किसी बौने दुर्योधन को नहीं. पंजाब के लोगों के टैक्स के पैसों व उनकी पुलिस का अपमान मत करो, पगड़ी सम्भाल जट्ट.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुमार विश्वास के कथित बयानों के लिए उनके खिलाफ भी पंजाब में मामला दर्ज किया गया था, लेकिन पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कुमार विश्वास की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×