Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019महाराष्ट्र के बाद अब तमिलनाडु ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

महाराष्ट्र के बाद अब तमिलनाडु ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

सबसे पहले 5 मई को ही तेलंगाना ने भी लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
महाराष्ट्र के बाद अब तमिलनाडु ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
i
महाराष्ट्र के बाद अब तमिलनाडु ने 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
(फोटोः AP/Altered By Quint)

advertisement

तमिलनाडु ने भी लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा दिया है. इससे पहले महाराष्ट्र सरकार ने उम्मीद के मुताबिक कोरोनावायरस संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन की मियाद रविवार को बढ़ाते हुए 31 मई तक कर दी है. सबसे पहले 5 मई को ही तेलंगाना ने भी लॉकडाउन 29 मई तक बढ़ाने का ऐलान कर दिया था.

महाराष्ट्र के मुख्य सचिव अजय मेहता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि चूंकि राज्य में कोविड-19 महामारी के और अधिक फैलने का खतरा है, इसलिए पूरे महाराष्ट्र में 31 मई की मध्यरात्रि तक लॉकडाउन का विस्तार करना आवश्यक है.

कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में कुल 1 हजार 135 मौतों के साथ ही संक्रमण के सर्वाधिक 30 हजार 706 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि 7 हजार 88 लोगों को स्वस्थ होने के बाद छुट्टी दे दी गई है.

वहीं, 696 मौतों और कोविड-19 संक्रमण के सामने आए कुल 18 हजार 555 मामलों के साथ मुंबई राज्य का सबसे प्रभावित हॉटस्पॉट बना हुआ है. यह संख्या लगातार बढ़ रही है.

कई बार बढ़ाया जा चुका है लॉकडाउन

बार-बार बढ़ाए जा रहे 24 मार्च से लागू हुए लॉकडाउन ने सरकार को वायरस के प्रसार को रोकने के लिए कई आपातकालीन उपाय करने में सक्षम बनाया है. फिलहाल, 17 मई तक देशभर में लॉकडाउन है और प्रधानमंत्री मोदी ने लॉकडाउन 4 का ऐलान पहले ही कर दिया है.

देश में 90 हजार के पार कोरोना केस

बता दें कि भारत में 17 मई को जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के केसों में एक दिन में सबसे ज्यादा उछाल देखने को मिली है. 16 मई को COVID-19 के 4987 केस रिपोर्ट किए गए. ये एक दिन में सबसे ज्यादा आंकड़ा है. इसके साथ ही, भारत में कोरोना वायरस के केसों का आंकड़ा 90 हजार पार कर गया है. ये केस चीन से भी ज्यादा हैं, जहां पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का पहला मामला दर्ज किया गया था. देश में कोरोना वायरस के कुल 90,927 केस हो गए हैं. इसमें से 53,946 एक्टिव केस हैं. 34,108 लोग ठीक हो चुके हैं और 2872 लोगों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना वायरस के केस 80 हजार से 90 हजार पहुंचने में केवल दो दिन लगे. 15 मई को देश में COVID-19 के 81,970 केस थे. वहीं, 17 मई को ये कुल आंकड़ा 90,927 हो गया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 17 May 2020,03:19 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT