Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Air India की एंट्री पर Tata Group खुश, लिखा- आपका बहुत दिन से इंतजार था

Air India की एंट्री पर Tata Group खुश, लिखा- आपका बहुत दिन से इंतजार था

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि समयबद्ध तरीके से विनिवेश प्रक्रिया को पूरा किया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Tata Group के पास Air India का ऑफिसियल टेकओवर, लोग दे रहे बधाईयां&nbsp;</p></div>
i

Tata Group के पास Air India का ऑफिसियल टेकओवर, लोग दे रहे बधाईयां 

(फोटो- रॉयटर्स)

advertisement

गुरुवार, 27 जनवरी को टाटा ग्रुप (Tata Group) को आधिकारिक तौर एयर इंडिया (Air India) की जिम्मेदारी सौंप दी गई है. पिछले साल अक्टूबर में केन्द्र सरकार ने एयर इंडिया को टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी की सहायक टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18 हजार करोड़ रूपए में बेंच दिया था, जिस पर आज आधिकारिक रूप से मुहर लग चुकी है.

ऑफिशियल तौर पर ऐलान होने के बाद टाटा ग्रुप की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया कि आपके आने का बहुत दिनों से इंतजार था, एयर इंडिया.

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने ट्वीट में कहा कि समयबद्ध तरीके से विनिवेश प्रक्रिया को पूरा किया गया है. वास्तव में यह ध्यान देने लायक है कि एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से सफल निष्कर्ष पर लाया गया. यह सरकार की क्षमता, भविष्य में गैर-रणनीतिक क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से विनिवेश के संकल्प को साबित करता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Rupal Nagda नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा कि भारतीय उड्डयन में आज का दिन ऐतिहासिक है. अब ऑफिसियल रूप से Tata Group Air India का मालिक है. धन्यवाद रतन टाटा हमारी नेशनल एयरलाइन्स को बचाने के लिए.

Shilpa नाम की ट्विटर यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा कि टाटा ग्रुप ने ऑफिसियल रूप से एयर इंडिया का अधिग्रहण कर लिया है. एक और नेहरूवादी गलती को सुधारा गया.

Rabia Shireen नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा कि टाटा की विरासत अपने घर लौटी है.

Bikash Narayan Mishra नाम के ट्विटर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'महाराज' के स्वागत में तैयार.. टाटा फैमली के पास खुश होने की हर वजह है, उम्मीद है कि वो सभी यात्रियों को भी प्रसन्न करेंगे.

बधाई हो, टाटा ग्रुप सालों के दुरूपयोग के बाद एयर इंडिया वापस आ गई है. निश्चित रूप से ये इसे पुराने गौरव को बहाल करेगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT