आखिरकार औपचारिक रूप से टाटा ग्रुप (Tata Group) को एयर इंडिया (Air India) की कमान सौंप दी गयी है. पिछले साल अक्टूबर में, केंद्र सरकार ने एयर इंडिया को टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को 18,000 करोड़ रुपये में बेच दिया था. जिसपर आज आधिकारिक मुहर लगी है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग (DIPAM) के सचिव तुहीन कांता पांडे ने कहा कि
“औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं. एयर इंडिया के विनिवेश का लेनदेन अब बंद हो गया है. सरकार को ₹2,700 करोड़ मिले. शेयरों को नए मालिक टैलेस को ट्रांसफर कर दिया गया है...नए ऑनर ने ₹1,53,00 करोड़ का कर्ज स्वीकार कर लिया है. नया बोर्ड अभी बैठक कर रहा है"
दूसरी तरफ नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि समयबद्ध तरीके से विनिवेश प्रक्रिया को पूरा किया गया है.
“ वास्तव में यह ध्यान देने लायक है कि एयर इंडिया की विनिवेश प्रक्रिया को समयबद्ध तरीके से सफल निष्कर्ष पर लाया गया. यह सरकार की क्षमता, भविष्य में गैर-रणनीतिक क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से विनिवेश के संकल्प को साबित करता है"ज्योतिरादित्य सिंधिया
इससे पहले टाटा समूह को एयर इंडिया के आधिकारिक ट्रांसफर से पहले टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार, 27 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. प्रधानमंत्री कार्यालय ने पीएम मोदी और टाटा चेयरमैन के बीच हुई मुलाकात की फोटो जारी की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)