advertisement
नेशनल हेराल्ड केस में सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ इनकम टैक्स विभाग को वित्त वर्ष 2011-12 की आयकर का दोबारा आकलन करने को कहा है. इस मामले की अगली सुनवाई 8 जनवरी, 2019 को होगी.
अदालत ने कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस के बारे में भी ऐसा ही आदेश दिया है.
कोर्ट ने इस मामले पर अभी कोई अंतिम फैसला नहीं दिया है. टैक्स संबंधी यह मामला नेशनल हेराल्ड से जुड़ा है, जिसमें कांग्रेस नेताओं के खिलाफ आपराधिक कार्यवाही चल रही है.
सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने आयकर विभाग की ओर से कहा कि न्यायालय को राहुल गांधी और सोनिया गांधी के खिलाफ टैक्स निर्धारण के आदेश पर अमल करने से विभाग को नहीं रोका जाना चाहिए. उनका कहना था कि न्यायालय को मामले की सुनवाई करके उचित आदेश पारित करना चाहिए.
राहुल गांधी, सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ऑस्कर फर्नांडिस ने दिल्ली हाईकोर्ट के 10 सितंबर के फैसले को चुनौती दी है. हाईकोर्ट ने 2011-12 के टैक्स निर्धारण को फिर से खोलने के आयकर विभाग के फैसले को चुनौती देने वाली उनकी याचिका खारिज कर दी थी.
इनपुट: भाषा
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)