NDA की सहयोगी TDP ‘बजट’ से नाराज, छोड़ सकती है BJP का साथ

बजट में आंध्र प्रदेश की उपेक्षा से असंतुष्ट तेलगू देशम पार्टी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम चंद्र बाबू नायडू
i
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम चंद्र बाबू नायडू
(फाइल फोटोः PTI)

advertisement

आम बजट में आंध्र प्रदेश की उपेक्षा से एनडीए की सहयोगी तेलगू देशम पार्टी बेहद नाराज है. नाराजगी का आलम ये है कि पार्टी के एक सांसद ने बीजेपी के खिलाफ वॉर छेड़ने का ऐलान कर दिया है. उधर, पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को पार्टी की मीटिंग बुलाई है.

पार्टी सांसद की मानें तो इस बैठक में ही तय होगा कि केंद्र और राज्य में एनडीए के साथ गठबंधन जारी रखा जाए या फिर अलग रास्ता चुन लिया जाए.

हम बीजेपी के खिलाफ वॉर की घोषणा करने जा रहे हैं. हमारे पास तीन ही विकल्प हैं. पहला कि एनडीए के साथ बने रहें, दूसरा हमारे सांसद इस्तीफा दें और तीसरा गठबंधन से बाहर निकल जाएं. हम रविवार को सीएम नायडू के साथ बैठक में फैसला करेंगे. 
<b>टीजी वेंकटेश, टीडीपी सांसद</b>

बजट में आंध्र प्रदेश की उपेक्षा से असंतुष्ट टीडीपी

पार्टी सूत्रों की मानें तो टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू बजट में आंध्र प्रदेश के लिए फंड के आवंटन से बेहद असंतुष्ट हैं. नायडू ने सांसदों से कहा कि आंध्र प्रदेश की जनता के साथ केंद्रीय बजट में अन्याय हुआ है. नायडू ने कहा है कि सूबे की जनता के साथ हुए अन्याय का जवाब टीडीपी जरूर देगी, भले ही बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ना पड़े.

टीडीपी के सांसदों की शिकायत है कि मोदी सरकार का आखिरी बजट निराश करने वाला था. इसमें आंध्र प्रदेश रिऑर्गेनाइजेशन एक्ट के बारे में कुछ भी वादा नहीं किया गया. इसके साथ ही, इस बजट में विशाखापत्तनम में रेलवे जोन बनाए जाने या अमरावती को नई राजधानी बनाने को लेकर भी किसी तरह का निर्माण कार्य में आवंटन नहीं किया गया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

शिवसेना पहले ही कर चुकी है अलग होने का ऐलान

टीडीपी अपनी बैठक में जो भी फैसला ले, लेकिन शिवसेना पहले ही एनडीए से अलग होने का ऐलान कर चुकी है. शिवसेना ने हाल ही में मुंबई में हुई कार्यकारिणी के दौरान साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने दम पर इलेक्शन लड़ने का फैसला लिया था.

ये भी पढ़ें-

उपचुनाव में BJP की हार,साथी भी रूठे, क्या मुश्किल होगी 2019 की राह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT