advertisement
आम बजट में आंध्र प्रदेश की उपेक्षा से एनडीए की सहयोगी तेलगू देशम पार्टी बेहद नाराज है. नाराजगी का आलम ये है कि पार्टी के एक सांसद ने बीजेपी के खिलाफ वॉर छेड़ने का ऐलान कर दिया है. उधर, पार्टी के अध्यक्ष और आंध्र प्रदेश के सीएम एन. चंद्रबाबू नायडू ने रविवार को पार्टी की मीटिंग बुलाई है.
पार्टी सांसद की मानें तो इस बैठक में ही तय होगा कि केंद्र और राज्य में एनडीए के साथ गठबंधन जारी रखा जाए या फिर अलग रास्ता चुन लिया जाए.
पार्टी सूत्रों की मानें तो टीडीपी चीफ चंद्रबाबू नायडू बजट में आंध्र प्रदेश के लिए फंड के आवंटन से बेहद असंतुष्ट हैं. नायडू ने सांसदों से कहा कि आंध्र प्रदेश की जनता के साथ केंद्रीय बजट में अन्याय हुआ है. नायडू ने कहा है कि सूबे की जनता के साथ हुए अन्याय का जवाब टीडीपी जरूर देगी, भले ही बीजेपी के साथ गठबंधन तोड़ना पड़े.
टीडीपी के सांसदों की शिकायत है कि मोदी सरकार का आखिरी बजट निराश करने वाला था. इसमें आंध्र प्रदेश रिऑर्गेनाइजेशन एक्ट के बारे में कुछ भी वादा नहीं किया गया. इसके साथ ही, इस बजट में विशाखापत्तनम में रेलवे जोन बनाए जाने या अमरावती को नई राजधानी बनाने को लेकर भी किसी तरह का निर्माण कार्य में आवंटन नहीं किया गया.
टीडीपी अपनी बैठक में जो भी फैसला ले, लेकिन शिवसेना पहले ही एनडीए से अलग होने का ऐलान कर चुकी है. शिवसेना ने हाल ही में मुंबई में हुई कार्यकारिणी के दौरान साल 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने दम पर इलेक्शन लड़ने का फैसला लिया था.
ये भी पढ़ें-
उपचुनाव में BJP की हार,साथी भी रूठे, क्या मुश्किल होगी 2019 की राह
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)