Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जिंदा है तेज बहादुर, पत्नी और BSF ने नकारी सोशल मीडिया की अफवाह

जिंदा है तेज बहादुर, पत्नी और BSF ने नकारी सोशल मीडिया की अफवाह

तेज बहादुर वही शख्स हैं जिन्होंने वीडियो पोस्ट करके बॉर्डर पर जवानों को खराब खाना दिए जाने की शिकायत की थी. 

सुहासिनी कृष्णन
भारत
Published:


 (फोटो: Twitter/<a href="https://twitter.com/BhittaniKhannnn">@BhittaniKhannnn</a>)
i
(फोटो: Twitter/@BhittaniKhannnn)
null

advertisement

हाल ही में सोशल मीडिया में बीएसएफ के जवान तेज बहादुर यादव को लेकर अफवाह थी कि उसकी मौत हो गई है. लेकिन बीएसएफ और यादव की पत्नी के इस बात को सिरे से नकार दिया और कहा कि वह जिंदा और स्वास्थ हैं.

जो फोटो फेसबुक और ट्वीटर पर फैल रही है, उसमें दिख रहा है कि जवान की आंखें बंद है और उसकी नाक से खून निकल रहा है जबकि सक कपड़े से ढका हुआ है.

(फोटो: Twitter/@BhittaniKhannnn)

ये फोटो तेज बहादुर यादव के जैसे ही दिख रही है, जिससे ये अफवाहें फैलीं. द क्विंट ने इस मसले पर बीएसएफ के प्रवक्ता से बात की.

तेज बहादुर चुस्त-तंदुरुस्त हैं. उसकी पोस्टिंग अभी जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में है.&nbsp;
शुभेंदू भारद्वाज, बीएसएफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर

तेज बहादुर की पत्नी ने भी इन अफवाहों का खारिज किया है.

बीएसएफ के एक जवान ने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट देखा और मुझे मेरे पती के बारे में पता लगाने को कहा. मैंने उनको (तेज बहादुर) फोन किया और उनसे बात की. वह पूरी तरह से ठीक हैं. वो अपनी पोस्टिंग पर हैं, जहां उनके द्वारा और उन पर लगे आरोपों की जांच चल रही है.&nbsp;
आउटलुक से बोलीं शर्मिला यादव
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि करीब दो हफ्ते पहले इंटरनेट पर आई जवान की फोटो CRPF जवान की है, जिसे छत्तीसगढ़ में माओवादियों ने मार दिया था.

(फोटो: Twitter/@sidbakaria)

कौन है तेज बहादुर यादव?

तेजबहादुर वही शख्स हैं जो हाल ही में खबरों में थे, इनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. यादव ने वीडियो में बॉर्डर पर जवानों को मिल रहे खराब खाने की शिकायत की थी और बताया था कि खाने के भ्रष्टाचार में आर्मी के कुछ जवान शामिल हैं. इसके बाद उनकी पत्नी ने आरोप लगाया था कि उनके पति का प्रताड़ित किया जा रहा है और धमकियां दी जा रही हैं.

यह भी पढ़ें:

सरहद पर तौनात BSF जवान ने अपने दर्द को बयां किया

BSF जवान ने इंडिया को किया ‘सावधान’, सामने आईं ये 6 बड़ी बातें

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT