Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेज प्रताप ने कहा-हमारी शादी बेमेल, घुट-घुट कर जी रहा हूं

तेज प्रताप ने कहा-हमारी शादी बेमेल, घुट-घुट कर जी रहा हूं

लालू यादव के बेटे ने पत्नी से तलाक की अर्जी के बाद अपना पक्ष रखा 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
तेज प्रताप ने कहा, मैं सीधा-सादा आदमी हूं. ऐश्वर्या से शादी के बाद घुट-घुट कर जी रहा हूं
i
तेज प्रताप ने कहा, मैं सीधा-सादा आदमी हूं. ऐश्वर्या से शादी के बाद घुट-घुट कर जी रहा हूं
(फोटो: IANS)

advertisement

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या राय से तलाक के लिए अर्जी दाखिल करने के बाद एक दिन बाद कहा कि वह सीधे-सादे शख्स हैं और उन पर 'हाई सोसाइटी' ऐश्वर्या से शादी के लिए दबाव डाला गया. शादी के बाद से ही वह घुट-घुट कर जी रहे हैं. तेज प्रताप ने कहा वह अपनी अर्जी वापस नहीं लेने जा रहे हैं. इस पर 29 नवंबर को सुनवाई होगी.

लालू से रांची मिलने जाते वक्त तेज प्रताप ने बोधगया में कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता से कहा था कि वह इस वक्त शादी के मूड में नहीं हैं. लेकिन उनकी एक नहीं सुनी गई. हमारी शादी बेमेल हैं.

तेज प्रताप ने कहा

मैं सीधा-सादा आदमी हूं. मेरा रहन-सहन साधारण है. जबकि ऐश्वर्या मॉर्डन लड़की है. दिल्ली में पढ़ी-लिखी है और महानगर में रहने की आदी है. 
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

छह महीने पहले ही हुई थी शादी

तेज प्रताप ने पटना की अदालत में ऐश्वर्या से तलाक के लिए अर्जी दी है. तेज प्रताप की इसी साल 12 मई को ऐश्वर्या से शादी हुई थी. 18 अप्रैल को पटना में उनकी सगाई हुई थी.

बिहार के सीएम नीतीश कुमार, रामविलास पासवान, सत्यपाल मलिक समेत पक्ष और विपक्ष के कई नेता उनकी शादी समारोह में शामिल हुए थे. ऐश्वर्या का राजनीतिक परिवार से नाता है. उनके पिता चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मंत्री रहे हैं और आरजेडी के नेता हैं. ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय भी बिहार सरकार में मंत्री में रह चुके हैं. ऐश्वर्या के दादा दरोगा राय 16 फरवरी 1970 से लेकर 22 दिसंबर 1970 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे.

तेज प्रताप यादव भी विधायक हैं और बिहार में नीतीश कुमार के साथ महागठबंधन की सरकार में स्वास्थ्य मंत्री भी रह चुके हैं. तेज प्रताप की शादी दी अटेंड करने के लिए चारा घोटाले के आरोप में जेल में बंद लालू को पैरोल पर छोड़ा गया था.

लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी टूटने की ओर (फोटो: PTI)

शादी के चंद दिनों बाद ही शुरू हो गई थी खटपट

तेज प्रताप तलाक क्यों लेना चाहते हैं इस बारे में तो पता नहीं चला है. लेकिन सूत्रों का कहना है कि तेज और उनकी पत्नी के बीच शादी के दस-पंद्रह दिन बाद ही खटपट शुरू हो चुकी थी. इस बीच आरजेडी में फूट की खबरें भी आ रही थीं.

कहा जा रहा था कि तेज प्रताप की राजनीतिक महत्वाकांक्षा को उनकी पत्नी ऐश्वर्या हवा दे रही हैं. ऐश्वर्या की वजह से परिवार में विवाद की स्थिति पैदा हो गई है. इस दौरान तेज प्रताप ने खुद कहा था कि पार्टी में उनकी बात नहीं सुनी जा रही है. कई बार ऐसी खबरें भी आईं की तेज प्रताप अपनी अलग पार्टी बनाने जा रहे हैं. लेकिन बाद में उन्होंने इन खबरों का खंडन किया

ये भी पढ़ें : तेज प्रताप बोले, ‘जलने वाले जलते रहें, तेजस्वी को बढ़ते जाना है’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 Nov 2018,05:35 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT