ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप बोले, ‘जलने वाले जलते रहें, तेजस्वी को बढ़ते जाना है’

तेज प्रताप ने अपने बयान से साफ संकेत दिया कि पार्टी में किसी तरह की अंदरूनी कलह नहीं है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप गुरुवार को अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव की तारीफों की पुल बांधते नजर आए. तेजस्वी को सम्मान के तौर पर मुकुट पहनाते हुए तेज प्रताप ने कहा, "जो लोग जलते हैं, जलने दीजिए, तेजस्वी को आगे बढ़ते जाना है."

पिछले दिनों लालू परिवार में जारी कलह की खबरों के बीच तेज प्रताप के इस बयान को काफी अहम माना जा रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तेज प्रताप राष्ट्रीय जनता दल के 22वें स्थापना दिवस समारोह के मौके पर गुरुवार को पटना में आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

“तेजस्वी को अभी और आगे बढ़ना है, बढ़ते जाना है. जो लोग जलते हैं, जलने दीजिए. हम आशीर्वाद देंगे तेजस्वी को, मुकुट पहनाएंगे. कुछ लोग दरारें पैदा करते हैं हमारे बीच”
तेज प्रताप

आमंत्रण पत्र से तेज प्रताप का नाम गायब था

इससे पहले पार्टी के स्थापना दिवस समारोह को लेकर आरजेडी के पोस्टर में पहली बार पार्टी अध्यक्ष लालू प्रसाद की बहू और तेज प्रताप की पत्नी एश्वर्या की तस्वीर नजर आई थी. हालांकि, स्थापना दिवस समारोह के आमंत्रण पत्र से तेज प्रताप का नाम गायब था.

लालू प्रसाद की राजनीतिक विरासत को लेकर परिवार में खींचतान की बातें सामने आती रहती हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें किनारे करने की कोई साजिश तो नहीं हो रही है, तेज प्रताप ने कहा था, "आमंत्रण पत्र में मेरा नाम रहे या न रहे, क्या फर्क पड़ता है. पार्टी हमारी है और पार्टी में हमारे लोग हैं. मुझे किनारे करने का कोई सवाल ही नहीं उठता. बीजेपी और आरएसएस के लोग भ्रम फैला रहे हैं."

राजनीति छोड़ने की धमकी दी थी

हाल ही में तेज प्रताप यादव के एक फेसबुक पोस्ट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं, जिसमें उन्होंने पार्टी के दो नेताओं पर नाराजगी जाहिर करते हुए राजनीति छोड़ने की धमकी दी थी. हालांकि बाद में तेज प्रताप ने कहा कि उनकी फेसबुक आईडी को हैक करके फर्जी पोस्ट किया गया था. इसको लेकर भी उन्होंने बीजेपी और आरएसएस पर परिवार को तोड़ने की कोशिश का आरोप लगाया था.

ये भी पढ़ें - आरजेडी में ‘खटपट’ और बढ़ी,तेज प्रताप ने राजनीति छोड़ने की धमकी दी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×