advertisement
आरजेडी चीफ लालू यादव के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीम तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है.
तेजस्वी इस वक्त नीतीश कुमार के महागठबंधन तोड़ने के खिलाफ संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर हैं. इसी यात्रा के दौरान तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा,
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर फोन टेपिंग से लेकर खाने में जहर देने तक का आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा,
तेजस्वी अपनी न्याय यात्रा को लेकर बिहार के अलग-अलग इलाकों में घूम रहे हैं. इसी दौरान मधेपुरा में रैली करने के बाद ने कहा, देश जानता है नीतीश कुमार अलोकतांत्रिक प्रवृति के नकारात्मक और अवसरवादी व्यक्ति हैं, जो विरोधियों को निपटाने के लिए किसी भी स्तर तक जा सकते हैं. मुझे यह समझ में नहीं आ रहा है एक 28 साल के नौजवान ने उनका क्या बिगाड़ा है? उल्टा उन्होंने हमारे सहयोग से बहुमत प्राप्त कर जनादेश की डकैती की है.
वहीं तेजस्वी के इस बयान के बाद जेडीयू ने तेजस्वी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है. साथ ही लालू यादव पर भी तंज कसा है. जेडीयू के प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा, सच बयान करने का साहस नहीं आपमें इसलिए अनर्गल झूठ बोल रहे हैं. फोन टैपिंग से लेकर दूसरी साजिशों का आरोप वैसे ही झूठा है, जैसे किसी का ये कहना कि आपके पिता जी बेदाग हैं.
ये भी पढ़ें-
तेज प्रताप का आरोप, नीतीश कुमार ने मेरे बंगले में छोड़ा भूत
(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)