Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में मारे गए दो माओवादी

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में मारे गए दो माओवादी

इस दौरान दो माओवादी मारे गए और अन्य घने जंगल में भागने में सफल रहे.

IANS
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में मारे गए दो माओवादी</p></div>
i

तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में मारे गए दो माओवादी

(Photo: IANS)

advertisement

तेलंगाना (Telangana) के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा पर सुरक्षाकर्मियों के साथ मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए। मुठभेड़ जिले के चेरला मंडल के पुट्टपडु जंगल में हुई। मृतकों में कथित तौर पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) का आईओएस कमांडर राजेश शामिल है।

यह घटना तब हुई जब तेलंगाना के माओवादी विरोधी बल ग्रेहाउंड के कर्मी जंगल में तलाशी अभियान चला रहे थे। ग्रेहाउंड्स के साथ माओवादियों का आमना-सामना हो गया। जब उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा गया, तो उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में माओवादी विरोधी बल ने भी गोलियां चलाईं।

इस दौरान दो माओवादी मारे गए और अन्य घने जंगल में भागने में सफल रहे। ग्रेहाउंड कर्मियों के बीच किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर में 26 अप्रैल को एक बारूदी सुरंग विस्फोट में 10 सुरक्षाकर्मियों और एक नागरिक की मौत के मद्देनजर पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ने पुलिस कर्मियों से कहा कि वे सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखें।

उन्होंने पुलिस कर्मियों से कहा था कि राज्य में कानून व्यवस्था से जुड़ी एक छोटी सी घटना भी तेलंगाना राज्य के विकास पर गंभीर प्रभाव डाल सकती है। इसे ध्यान में रखते हुए पुलिस अधिकारी और सतर्क रहें और स्थिति से मजबूती से निपटें।

डीजीपी ने कहा कि विधानसभा चुनावों के मद्देनजर अधिकारियों को राज्य में राजनीतिक गणमान्य व्यक्तियों के दौरे और वीवीआईपी आंदोलन के दौरान सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त सावधानी बरतनी होगी। उन्होंने अधिकारियों को राज्य के सीमावर्ती इलाकों में माओवादी एक्शन टीमों की आवाजाही बढ़ने की आशंका जताते हुए अधिक सतर्क रहने की सलाह दी।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT