Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तेलंगाना बस हादसा: 52 यात्रियों की मौत, मुआवजे का ऐलान

तेलंगाना बस हादसा: 52 यात्रियों की मौत, मुआवजे का ऐलान

कार्यवाहक मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने सभी मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
(फोटो: ANI)
i
null
(फोटो: ANI)

advertisement

तेलंगाना के जगित्याल जिले में मंगलवार को बस खाई में गिर जाने से 52 यात्रियों की मौत हो गई जबकि 10 घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) की बस कोंडागट्टू पर्वत पर स्थित हनुमान मंदिर से लौट रही थी. रास्ते में कोंडागट्टू घाट रोड पर दुर्घटना का शिकार हो गई.

शुरुआती जांच के मुताबिक, बस में सिर्फ 54 लोगों के सवार होने की क्षमता थी, लेकिन उसमें 60 से 65 लोग यात्रा कर रहे थे. ड्राइवर स्पीड ब्रेकर से गुजरते वक्त बस पर से संतुलन खो बैठा जिस कारण ये हादसा हुआ. घायलों को जगित्याल के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा, “तेलंगाना में बस हादसा चौंका देने वाला है. कई लोगों ने अपनी जिंदगी खो दी. मैं शोकग्रस्त परिवारों के साथ हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.”

मुआवजे का ऐलान

तेलंगाना मुख्यमंत्री ऑफिस से जारी बयान में कहा गया है कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया और सभी मृतकों के परिवार वालों को पांच-पांच लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से घायलों को तुरंत प्रॉपर ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराने का आदेश दिया.

(फोटो: PTI)  

राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने वाले जगतियाल के जिला क्लेक्टर ए शरत ने बताया, ‘‘हादसा मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे हुआ. घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.’’

31 शवों की पहचान हुई

अधिकारी ने बताया कि 31 शवों की पहचान की जा चुकी है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिवारों को सौंप दिए जाएंगे.''

मृतकों में ड्राइवर श्रीनिवास (51) भी शामिल है. दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त करते हुये तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) के अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दिए जाने की मांग की है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 11 Sep 2018,03:41 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT