Home News India PM मोदी और बाइडेन के बीच बातचीत, दोनों के बयानों में क्या-क्या है
PM मोदी और बाइडेन के बीच बातचीत, दोनों के बयानों में क्या-क्या है
पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति और फर्स्ट लेडी को भारत आने का न्योता दिया
क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
i
बाइडेन और पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत
(फोटो: Altered by Quint Hindi)
✕
advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बात की. इस दौरान दोनों नेताओं ने प्राथमिकताएं शेयर करने के साथ ही कई क्षेत्रीय मुद्दों पर चर्चा की.
बता दें कि पिछले महीने बाइडेन के पद संभालने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत हुई. पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति को अपनी शुभकामनाएं दीं, साथ ही दोनों नेता जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सहयोग को और बढ़ाने पर सहमत हुए.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडेन और मैं नियम आधारित व्यवस्था को लेकर प्रतिबद्ध हैं. हम हिंद-प्रशांत क्षेत्र और उससे बाहर शांति और सुरक्षा के लिए रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के लिए तत्पर हैं.’’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
इस बातचीत को लेकर व्हाइट हाउस ने सोमवार को बयान जारी कर बताया,
''राष्ट्रपति जोसेफ आर. बाइडेन, जूनियर ने आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बात की, यह प्रतिबद्धता जताते हुए कि अमेरिका और भारत मिलकर COVID-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई जीतने के लिए काम करेंगे, जलवायु परिवर्तन पर अपनी साझेदारी को नई दिशा देंगे, वैश्विक अर्थव्यवस्था का इस तरह पुनर्निर्माण करेंगे कि उससे दोनों देशों की जनता को फायदा हो, और वैश्विक आतंकवाद के संकट के खिलाफ एक साथ खड़े होंगे.''
''राष्ट्रपति ने दुनियाभर में लोकतांत्रिक संस्थानों और मानदंडों की रक्षा करने की अपनी इच्छा को रेखांकित किया और कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों के लिए एक साझा प्रतिबद्धता अमेरिका-भारत संबंधों का आधार है.''
बातचीत को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है,
''उन्होंने (दोनों नेताओं ने) नोट किया कि भारत-अमेरिका की साझेदारी लोकतांत्रिक मूल्यों और साझा रणनीतिक हितों के लिए एक साझा प्रतिबद्धता के तहत मजबूती से जुड़ी हुई है.''
''प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति बाइडेन ने ग्लोबल क्लाइमेट चेंज की चुनौती से निपटने पर भी जोर दिया. प्रधानमंत्री ने पेरिस एग्रीमेंट के लिए फिर से प्रतिबद्ध होने के राष्ट्रपति बाइडेन के फैसले का स्वागत किया.''
विदेश मंत्रालय के मुताबिक, पीएम मोदी ने राष्ट्रपति बाइडेन और अमेरिका की फर्स्ट लेडी डॉ. जिल बाइडेन को भारत आने का न्योता भी दिया है.
पीएम मोदी से पहले इन नेताओं से बात कर चुके हैं बाइडेन
बाइडेन ने 20 जनवरी को अमेरिका का राष्ट्रपति पद संभाला था. इसके बाद उन्होंने दुनियाभर में कई नेताओं से बात की है: