advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को असम में कहा कि विदेश में बैठी कुछ ताकतें चाय के साथ जुड़ी भारत की पहचान पर हमले की फिराक में हैं. हालांकि उन्होंने इन 'ताकतों' की पहचान को लेकर कुछ नहीं बताया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि पीएम मोदी ने इस बयान के जरिए किस पर निशाना साधा और बयान के राजनीतिक मायने क्या हैं. इस सवाल का जवाब तलाशने से पहले जान लेते हैं कि पीएम मोदी ने आखिर कहा क्या-क्या था.
असम के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले रविवार को वहां पहुंचे पीएम मोदी ने एक जनसभा के दौरान कहा था,
केंद्र के नए कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसान आंदोलन के बीच पीएम मोदी के इस बयान को उस 'टूलकिट' से जोड़कर देखा जा रहा है, जिसे पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने ट्वीट किया था. बता दें कि थनबर्ग उन विदेशी हस्तियों में शामिल हैं, जिन्होंने प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया है.
थनबर्ग ने पिछले हफ्ते बुधवार को एक ‘टूलकिट’ को ट्विटर पर शेयर किया था, जिसे बाद में उन्होंने हटा लिया था और एक अपडेटेड वर्जन सामने रखा था.
अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने अपने भाषण का एक अहम हिस्सा चाय उत्पादन से जुड़े समुदाय को समर्पित किया, जिसका राज्य के 126 विधानसभा क्षेत्रों में से 42 में निर्णायक असर माना जाता है. ऐसे में माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने अपने बयान से असम के चाय समुदाय को लुभाने की कोशिश के साथ-साथ प्रदर्शनकारी किसानों को मिले विदेशी समर्थन को भी निशाने पर लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined