advertisement
इस साल मार्च तक बारिश और हल्की सर्दी झेल रहे उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने और हीट वेब की चेतावनी दी है. इस चेतावनी के मुताबिक, अप्रैल के अंत तक तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है.
पिछले महीने एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें लिखा था कि इस साल गर्मी पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा परेशान कर सकती है. लेकिन हाल ही में India Meteorological Department (भारतीय मौसम विभाग) ने ये चेतावनी जारी की है कि इस साल तेज धूप और लू का प्रकोप लोगों की परेशानी का सबब बन सकता है.
इस साल अप्रैल-मई में ही तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर सकता है.
यह भी पढ़ें: आया चुभती जलती गर्मी का मौसम... जानिए कैसे बचाएं खुद को?
यह भी पढ़ें: गर्मियों की छुट्टियों में त्वचा का यूं रखें ख्याल
इस साल हीट वेब का बड़ा कारण अल नीनो को बताया जा रहा है. हालांकि मौसम विभाग अभी इसकी जांच कर रहा है और अप्रैल के महीने में अल नीनो के शुरुआती असर की रिपोर्ट जारी कर सकता है.
जानकारों का मनना है कि अल नीनो के असर के कारण ही दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के इलाको में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. इसका असर भारत के मानसून पर भी पड़ने की आशंका है. बता दें कि तमिलनाडु, तटीय आंध्र में इसी कारण अभी से लू चलने लगी है.
प्रशांत महासागर में दक्षिण अमेरिका और पेरू के निकटवर्ती इलाकों में विषुवत रेखा के इर्द-गिर्द जब समुद्र की सतह अचानक गर्म होनी शुरू होती है, तो अल नीनो प्रभाव होते हैं. इस गर्मी से ट्रेड विंड कमजोर पड़ती हैं, जो मानसूनी हवा के रूप में भारत की तरफ पहुंचती हैं. अगर समुद्र के तापमान में यह बढ़ोतरी 0.5 डिग्री से 2.5 डिग्री के बीच होता है, तो इसका असर भारत के मानसून पर पड़ता है.
यह भी पढ़ें: गर्मियों में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं घटेगा दूध का उत्पादन
यह भी पढ़ें: गर्मी में पीते रहें ये ड्रिंक्स: तन-मन रहेगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)