Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019पूरे उत्तर भारत में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी  

पूरे उत्तर भारत में पड़ेगी भीषण गर्मी, मौसम विभाग ने दी चेतावनी  

उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी की है

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इस साल मर्च के महीने तक बारिश और सर्दी का कहर सह रहे उत्तर भारतीयों के लिए मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी की है
i
इस साल मर्च के महीने तक बारिश और सर्दी का कहर सह रहे उत्तर भारतीयों के लिए मौसम विभाग ने एक और चेतावनी जारी की है
फोटो:द क्विंट 

advertisement

इस साल मार्च तक बारिश और हल्‍की सर्दी झेल रहे उत्तर भारत के लिए मौसम विभाग ने एक चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों में भीषण गर्मी पड़ने और हीट वेब की चेतावनी दी है. इस चेतावनी के मुताबिक, अप्रैल के अंत तक तापमान 45 डिग्री सेल्‍सियस को पार कर सकता है.

पिछले महीने एक रिपोर्ट जारी की गई थी, जिसमें लिखा था कि इस साल गर्मी पिछले सालों के मुकाबले ज्यादा परेशान कर सकती है. लेकिन हाल ही में India Meteorological Department (भारतीय मौसम विभाग) ने ये चेतावनी जारी की है कि इस साल तेज धूप और लू का प्रकोप लोगों की परेशानी का सबब बन सकता है.

इस साल अप्रैल-मई में ही तापमान 45 डिग्री सेल्‍स‍ियस को पार कर सकता है.

यह भी पढ़ें: आया चुभती जलती गर्मी का मौसम... जानिए कैसे बचाएं खुद को?

मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ सकती है. इसके चलते पूरा उत्तर भारत लू की चपेट में आ सकता है.   
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस साल हीट वेब का बड़ा कारण अल नीनो को बताया जा रहा है. हालांकि मौसम विभाग अभी इसकी जांच कर रहा है और अप्रैल के महीने में अल नीनो के शुरुआती असर की रिपोर्ट जारी कर सकता है.

जानकारों का मनना है कि अल नीनो के असर के कारण ही दिल्ली-एनसीआर और उसके आसपास के इलाको में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. इसका असर भारत के मानसून पर भी पड़ने की आशंका है. बता दें कि तमिलनाडु, तटीय आंध्र में इसी कारण अभी से लू चलने लगी है.

क्या है अल नीनो

प्रशांत महासागर में दक्षिण अमेरिका और पेरू के निकटवर्ती इलाकों में विषुवत रेखा के इर्द-गिर्द जब समुद्र की सतह अचानक गर्म होनी शुरू होती है, तो अल नीनो प्रभाव होते हैं. इस गर्मी से ट्रेड विंड कमजोर पड़ती हैं, जो मानसूनी हवा के रूप में भारत की तरफ पहुंचती हैं. अगर समुद्र के तापमान में यह बढ़ोतरी 0.5 डिग्री से 2.5 डिग्री के बीच होता है, तो इसका असर भारत के मानसून पर पड़ता है.

यह भी पढ़ें: गर्मियों में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं घटेगा दूध का उत्पादन

यह भी पढ़ें: गर्मी में पीते रहें ये ड्रिंक्स: तन-मन रहेगा ठंडा-ठंडा, कूल-कूल

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Apr 2019,02:11 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT