advertisement
देश की राजधानी समेत कई राज्यों में ठंड का कहर जारी है. दिल्ली में तो ठंड का नया रिकॉर्ड बना है. साल 1997 के बाद यह पहला मौका है जब राष्ट्रीय राजधानी में लगातार 11वां दिन बेहद सर्द रहा. स्काईमेट वेदर के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर दिसंबर की शुरुआत से ही भीषण ठंड की चपेट में है.
भीषण ठंड के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में अलर्ट जारी किया गया है. इस बार सर्दियों में पड़ रही ठंड पूरे दिल्ली-नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद के आसपास के क्षेत्रों में कहर बरपा रही है. सर्द मौसम हालात का ऐलान तब किया जाता है, जब मैदानी इलाकों में दिन का तापमान 16 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है.
IMD के मुताबिक, 28 दिसंबर की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है. दिल्ली में इस साल यह इस मौसम का सबसे कम तापमान है. बता दें कि 27 दिसंबर को राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.
(source - IMD)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)