advertisement
15-16 जून की रात LAC पर हुए झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए हैं. इस घटना के बाद दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है. बताया जा रहा है कि इस झड़प में चीन की सेना को भी काफी नुकसान हुआ है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
गलवान में चीन के साथ झड़प में शहीद हुए बिहार के जवानों को सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर श्रद्धांजलि दी. बिहार सरकार की तरफ से शहीदों के परिवार को 36 लाख का मुआवजा और एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी.
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत-चीन के बीच मेजर जनरल स्तर की बातचीत छह घंटे से ज्यादा समय के बाद खत्म हो गई है. गलवान घाटी में हुई झड़प में हिस्सा लेने वाले सभी जवानों की गिनती हुई है और कोई लापता नहीं है.
गलवान घाटी में जान गंवाने वाले 5 सैनिकों का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट लाया गया. पांच सैनिकों में पटना के हवलदार सुनील कुमार, भोजपुर के सिपाही चंदन कुमार, वैशाली के सिपाही जयकिशोर सिंह, समस्तीपुर के सिपाही अमन कुमार और सहरसा के सिपाही कुंदन कुमार शामिल हैं.
कोलकाता में लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला और चीन का झंडा जलाकर विरोध प्रदर्शन किया.
पटना में लोगों ने गधों को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रक्षा मंत्री की फोटो पहनाकर विरोध प्रदर्शन किया
भारत-चीन के बीच हुई झड़प में जान गंवाने वाले नायब सूबेदार नुदूराम सोरेन की बेटी-"मैं पापा पर बहुत गर्व करती हूं .
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा- गलवान घाटी में हमारी मातृभूमि की रक्षा करते हुए हमारे बहादुर सैनिकों का सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद किया जाएगा. राष्ट्र उनका ऋणी है, मैं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. बीजेपी ने अगले 2 दिनों के लिए वर्चुअल रैलियों सहित अपने सभी राजनीतिक कार्यक्रमों को स्थगित करने का फैसला लिया है
16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है.
16 बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग ऑफिसर स्वर्गीय कर्नल संतोष बाबू को अंतिम सम्मान देने के लिए उनके सूर्यपेट निवास पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए.
पटना: हवलदार सुनील कुमार के पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा है. भारत-चीन में हुई हिंसक झड़प में भारतीय सेना के हवलदार सुनील कुमार ने अपनी जान गंवाई.
भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों में पांच जवान बिहार के हैं. इनमें से पटना जिले के बिहटा के सुनील कुमार का पार्थिव शरीर बुधवार शाम विशेष विमान से पटना हवाईअड्डे लाया गया. शहीद सुनील कुमार का शव पहुंचने पर सत्ता और विपक्ष के नेताओं ने स्टेट हैंगर पर शहीद को श्रद्धांजलि दी, शहीद को सबसे पहले उनके परिवार के लोगों ने श्रद्धांजलि दी.
गलवान घाटी में भारत और चीन के प्रमुख जनरलों के बीच जारी बातचीत खत्म हो गई है. किसी तरह के जमीनी बदलाव और मतभेद के न होने के कारण बातचीत का कोई नतीजा निकल कर नहीं आया. आने वाले दिनों में और अधिक वार्ता की जाएंगी: सूत्र
रूसी विदेश मंत्री सेर्गेई लावरोव ने बयान जारी कर कहा है कि- 'यह पहले ही घोषणा की जा चुकी है कि भारत और चीन के सैन्य प्रतिनिधियों ने संपर्क किया है, वे इस स्थिति और इसे समाप्त करने के उपायों पर चर्चा कर रहे हैं. हम इसका स्वागत करते हैं'.
MEA ने बयान जारी करके बताया है कि 'विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करके कहा है कि विदेश मंत्री एस जयशंकर ने चीनी विदेश मंत्री को बताया है कि चीनी पक्ष ने पहले से नियोजित एक्शन लिया जो कि हिंसा और क्षति का कारण है.'
आर्मी ने बयान जारी कर बताया है- चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल एम एम नरवने और ऑल रैंक गलवान घाटी में हमारे सैनिकों की शहादत को सलाम करते हैं. हम उनके परिवार के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं और हम अपनी संप्रभुता और देश की एकता की रक्षा करने की मजबूती से खड़े हैं. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा.
विदेश मंत्री एस.जयशंकर और चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने पूर्वी लद्दाख की स्थिति पर फोन पर बात की
भारत-चीन सीमा क्षेत्रों की स्थिति पर चर्चा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है. विभिन्न राजनीतिक दलों के अध्यक्ष इस वर्चुअल बैठक में हिस्सा लेंगे
हम कूटनीतिक और मिलिट्री चैनल के जरिए संवाद कर रहे हैं. इस मामले में सही और गलत बिल्कुल साफ है, ये घटना वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीन की तरफ हुई और इसके लिए चीन को दोष नहीं देना चाहिए: गलवान घाटी में हुई झड़प पर झाओ लिजियन, चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता
चीन के दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे स्वदेशी जागरण मंच के सदस्यों और कुछ पूर्व सैनिकों को पुलिस ने हिरासत में लिया.
कांग्रेस का पीएम पर हमला
20 जवानों के शहादत से पूरे देश में भारी रोष है. पूरे देश को हमारे वीर सपूतों के शौर्य पर गर्व है उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दें भारत मां की अस्मिता की रक्षा की है. चीनी सेना के इस दुस्साहस पर पीएम और मोदी सरकार ने मौन साध लिया है: कांग्रेस के नेता रणदीप सिह सुरजेवाला
बॉर्डर पर जो कुछ भी हुआ उसके लिए हम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी या राहुल गांधी को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकते. हम सभी 20 जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार हैं. पूरा देश सरकार के साथ है, लेकिन उन्हें बताना चाहिए कि क्या गलत हुआ है: शिवसेना सांसद संजय राउत
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों (सेना, नौसेना और वायु सेना) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ के साथ बैठक की. उन्होंने मौजूदा स्थिति पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी बात की.
पटना के लोगों ने चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करते हुए चीन के झंडे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के पुतले जलाए.
वाराणसी: गलवान घाटी में कल भारत-चीन के बीच हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिकों की जान चली गई, इसके विरोध में वाराणसी के स्थानीय निवासियों ने चीन के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
चीन के पीएलए सेना और भारतीय जवानों के बीच लद्दाख में हालिया हिंसक झड़प के बाद तिब्बत से सटे हिमाचल प्रदेश के किन्नौर और लाहौल-स्पीति के पास सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती कदम उठाते हुए अलर्ट जारी किया गया है. राज्य सरकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भारत और चीन के बीच संघर्षो को लेकर चिंतित हैं और उन्होंने दोनों देशों से संयम बरतने का आग्रह किया है.
ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सीमा पर चीनी हेलीकॉप्टर की गतिविधि बढ़ गई हैं. हेलीकाप्टर चीन के मृत सैनिकों को एयरलिफ्ट कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी ANI में सूत्रों के हवाले से बताया है कि गलवान में हुई झड़प में चीन के 43 लोग मारे गए हैं या गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
वहीं ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि भारत के कम से कम 20 सैनिक शहीद हुए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बीजिंग में भारतीय राजदूत विक्रम मिश्री और चीन के उप विदेश मंत्री की मुलाकात हुई है.
गलवान में हिंसक झड़प पर भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि चीन ने यथास्थिति बदलने की कोशिश की, जिसकी वजह से झड़प हुई और दोनों देशों को नुकसान हुआ. MEA ने कहा, "भारत की सभी गतिविधि LAC पर भारतीय तरफ होती है और हम चीन से भी ऐसी ही उम्मीद करते हैं."
विदेश मंत्री एस जयशंकर, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और भारतीय सेना के प्रमुख मनोज मुकुंद नरवणे ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के आवास पर बैठक की. ये एक दिन में लगातार दूसरी समीक्षा बैठक है.
चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके आवास पहुंचे हैं.
चीन के अखबार ग्लोबल टाइम्स के एडिटर इन चीफ ने ट्वीट कर बताया कि गलवान घाटी में चीन के सैनिक भी मारे गए हैं. घाटी में भारत और चीन के बीच हुई झड़प में भारतीय सेना के एक अधिकारी और दो जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है.
सेना प्रमुख जनरल एम.एम. नरवणे की पठानकोट सैन्य स्टेशन की यात्रा रद्द कर दी गई है.
चीन और भारतीय पक्ष ने सीमा पर बनी स्थिति को सही करने और सीमा क्षेत्रों में शांति बनाए रखने के लिए बातचीत के माध्यम से द्विपक्षीय मुद्दों को हल करने पर सहमति जताई: चीन के ग्लोबल टाइम्स ने अपने विदेश मंत्री के हवाले से कहा
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सेना ने कहा है कि झड़प में दोनों पक्षों से (सैनिक/अधिकारी) हताहत हुए हैं.
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों, विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के साथ बैठक की. पूर्वी लद्दाख के घटनाक्रमों पर चर्चा की गई.