advertisement
राजस्थान के बाड़मेर में रामकथा के दौरान पंडाल गिरने से बड़ा हादसा हो गया. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक 24 लोग घायल भी हुए हैं. घटना रविवार शाम की है.
घटना बाड़मेर के जसोल कस्बे की है. पंडाल गिरने का कारण आंधी-तूफान बताया जा रहा है. जिस वक्त पंडाल गिरा उस वक्त रामकथा जारी थी और बड़ी संख्या में लोग कथा सुन रहे थे.
मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि पंडाल गिरने के बाद बारिश के चलते करंट भी फैल गया और लोग इसकी चपेट में आ गए. हादसे के बाद चारों तरफ अफरा-तफरी भी मच गई. घायलों को इलाज के लिए प्राइवेट व्हीकल्स से हॉस्पिटल पहुंचाया गया.
सीएम अशोक गहलोत ने भी बचाव कार्य की जानकारी दी. गहलोत ने प्रशासन को पीड़ित परिजनों के लिए सभी तरह की मदद मुहैया कराने का आदेश दिया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर दुख जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. पीएम ने कहा, ‘पंडाल का गिरना दुर्भाग्यपूर्ण है. पीड़ित परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. मैं घायल लोगों के जल्दी स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.’
नए इनपुट्स के साथ खबर को अपडेट किया जाएगा.
पढ़ें ये भी: बाड़मेर में ‘न्यूक्लियर’ वाले बयान पर PM को चुनाव आयोग की क्लीनचिट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)