advertisement
गृहमंत्री राजनाथ सिंह 2 दिन के कश्मीर दौरे पर हैं, इस बीच कुपवाड़ा में एक बार फिर आतंकी हमला हुआ है. आतंकियों ने सेना की टीम पर बड़ा हमला किया है. हमले में 2 जवान घायल हो गए हैं.
कश्मीर में बिगड़ते हालात के बीच गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को श्रीनगर पहुंचे. राजनाथ मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से भी मुलाकात करेंगे. खबरों के मुताबिक, राज्य सरकार और सुरक्षा अधिकारी राजनाथ सिंह से रमजान के बाद भी सीजफायर को जारी रखने का आग्रह कर सकते हैं. ऐसे में उम्मीद है कि ईद के बाद और 28 जून से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा के दौरान भी संघर्षविराम जारी रह सकता है.
राज्य सरकार ईद के बाद भी संघर्षविराम को कायम रखना चाहती है. सेना के फील्ड कमांडर्स का कहना है कि संघर्षविराम से आतंकवादियों को भर्तियों के जरिए अपनी संख्या बढ़ाने में मदद मिल रही है. राजनाथ सिंह की इस यात्रा का एक और एजेंडा अलगाववादी नेताओं को बातचीत के लिए तैयार करना है.
राजनाथ का कहना है कि केंद्र सरकार अलगाववादियों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है. बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव ने हाल ही में अलगाववादियों से केंद्र के साथ बातचीत में शामिल होने के लिए कहा था.
ये भी पढ़ें-
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)