ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर: बांदीपोरा में सेना कैंप पर आतंकी हमला, 2 जवान घायल

घाटी में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, शायद ही कोई दिन ऐसा हो, जब हिंसा की खबरें ना आएं.

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में सेना कैंप पर आतंकी हमला हुआ है. मंगलवार को 4-5 आतंकियों ने सेना कैंप के गेट पर पहले ग्रेनेड से हमला किया, इसके बाद फायरिंग की. इस दौरान सुरक्षाबलों के दो जवान घायल हो गए. आतंकियों की फायरिंग का सुरक्षाबलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया. फिलहाल, आतंकियों की तलाश जारी है, घाटी में 4-5 आतंकियों के छिपे होने की खबर है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इससे पहले सोमवार को जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भी सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मी पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. पुलिस टीम पर हुए ग्रेनेड हमले में चार पुलिसकर्मियों और आठ नागरिकों समेत कुल 12 घायल हो गए थे.

5 दिनों में 11 ग्रेनेड अटैक

मीडिया रिपोर्ट की माने तो 5 दिनों में ये 11वां ग्रेनेड हमला था. शनिवार को ही श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर सिलसिलेवार तीन ग्रेनेड हमले हुए, जिसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली. पहला हमला श्रीनगर के फतहकदल और दूसरा बादशाह इलाके में हुआ, जहां सीआरपीएफ वाहनों को निशाना बनाया गया. इसमें चार जवानों सहित पांच लोग घायल हो गए. तीसरा हमला श्रीनगर के जहांगीर चौक में हुआ था.

27 मई को 5 आतंकी हुए थे ढेर

इससे पहले 27 मई को सुरक्षाबलों ने तंगधार सेक्टर में 5 आतंकियों को मार गिराया था. मारे गए अातंकियों में एक पुलवामा का रहने वाला था. जिस वजह से यहां के लोगों ने गुस्से में सुरक्षाबलों की गाड़ी पर पत्थर बरसाए.

शनिवार को 2 जवान शहीद हुए थे

घाटी में आतंकी गतिविधियां लगातार बढ़ती ही जा रही हैं, शायद ही कोई दिन ऐसा हो, जब हिंसा की खबरें न आएं. वहीं बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत जारी है. शनिवार रात को सीमा पर पाकिस्तान ने एक बार फिर से सीजफायर तोड़ा और गोलीबारी की जिसमें बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गए. लोकल लोगों ने बताया कि ये फायरिंग रात में करीब 1 बजे शुरू हुई और देर रात 2.30 बजे तक चली. पाकिस्तान की ओर से जमकर गोलीबारी हुई.

ये भी पढ़ें- कश्मीर के ये ‘फिल्‍मी’ एनकाउंटर सुरक्षाबलों की जांबाजी के सबूत हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×