Home News India इन तीन वजहों से एक बार फिर पड़ सकती है महंगाई की मार
इन तीन वजहों से एक बार फिर पड़ सकती है महंगाई की मार
वो क्या संकेत हैं जो महंगाई बढ़ने की तरफ इशारा कर रहे हैं, यहां जानिए
अभय कुमार सिंह
भारत
Published:
i
इन तीन वजहों से एक बार फिर महंगाई दर में हो सकती है भारी बढ़ोतरी
(फोटो: Bloomberg)
✕
advertisement
पिछले कुछ साल से महंगाई की दर लगातार काबू में रही है. कभी आलू-प्याज महंगे हुए तो कभी दाल, कभी फल तो कभी खाने का तेल. लेकिन महंगाई बढ़ने की दर काबू में रही. क्या अब ये बदलने वाला है? संकेत तो कुछ इसी तरह के मिल रहे हैं.
रुपये की कीमत में तेजी से गिरावट, पेट्रोल-डीजल की कीमत में बेतहाशा बढ़ोतरी और खरीफ के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में बड़ा बदलाव. तीन वजहें हैं जिससे महंगाई बढ़ने की आशंका है.
इन तीन कारणों का कैसे महंगाई दर पर असर होता है, आइए जानते हैं
कमजोर रुपये का प्रभाव
डॉलर के मुकाबले रुपए में 8% की गिरावट
1% गिरावट का मतलब, महंगाई में 0.15% की तेजी
8% गिरावट से महंगाई दर 1.2% बढ़ सकती है
(फोटो: क्विंट हिंदी\तरुण अग्रवाल)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
पेट्रोल-डीजल बन सकता है विलेन
पेट्रोल-डीजल की कीमत में 10% बढ़ोतरी का मतलब है खाने-पीने की महंगाई में 1% का इजाफा
पिछले एक साल में पेट्रोल-डीजल की कीमत में करीब 16% का इजाफा
इसकी वजह से खाने-पीने के सामानों कीमतों में 1.6 की बढ़ोतरी की आशंका
(फोटो: क्विंट हिंदी\तरुण अग्रवाल)
MSP बढ़ा तो क्या होगा?
बजट के वादों को लागू करने के लिए खरीफ सीजन के अनाजों के समर्थन मूल्य में 13% इजाफा संभव
एमएसपी में 1% इजाफे का मतलब है कंज्यूमर इंफ्लेशन की दर में 0.15% की बढ़ोतरी