Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इस जून रिकॉर्ड-तोड़ सूखा, 100 साल में सिर्फ 5 बार इतनी कम बारिश 

इस जून रिकॉर्ड-तोड़ सूखा, 100 साल में सिर्फ 5 बार इतनी कम बारिश 

देश के कई हिस्सों में लोग सूखे की मार झेल रहे हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
देश के कई हिस्सों में सूखे की मार 
i
देश के कई हिस्सों में सूखे की मार 
(फोटो: द क्विंट) 

advertisement

देश के कई हिस्सों में लोग गर्मी से बेहाल हैं. हालात ऐसे हैं कि यह महीना पिछले 100 सालों के दौरान 5 सबसे सूखे जून में शामिल होने जा रहा है. इस महीने देश में बारिश औसत से 35 फीसदी कम रही है. विदर्भ, पूर्वी मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में यह कमी सबसे ज्यादा (60 फीसदी तक) है.

जून में बारिश का देश का सामान्य औसत 151.1 मिलीमीटर है, लेकिन इस महीने अब तक यह आंकड़ा 97.9 मिलीमीटर तक ही पहुंचा है. इस महीने के अंत तक बारिश का आंकड़ा 106 से लेकर 112 मिलीमीटर तक पहुंच सकता है. अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, 1920 के बाद ऐसे 4 ही साल थे, जब जून में इससे कम बारिश हुई हो.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(ग्राफिक्स: Kamran Akhter)
2009 और 2014 दोनों ही ऐसे साल थे, जब मॉनसून अल-नीनो के असर की वजह से कमजोर रहा था. इस साल भी ऐसी ही स्थिति है.

बता दें कि अल-नीनो के असर से पूर्वी और मध्य प्रशांत महासागर की सतह में असामान्य रूप से गर्मी की स्थिति पैदा हो जाती होती है. इससे हवाओं का चक्र प्रभावित होता है और यह मॉनसून पर नकारात्मक असर डालता है.

पूरा जून निकल जाने के बाद भी देश के ज्यादातर हिस्सों से मॉनसून नदारद ही रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में बारिश जुलाई के पहले हफ्ते में ही पहुंच पाएगी.

मौसम और कृषि वैज्ञानिकों ने आशंका जताई है कि जून में बारिश की कमी की भरपाई अगर जुलाई से सितंबर की बीच नहीं हुई तो भूजल में भारी कमी आ सकती है. फिलहाल अच्छी खबर यह है कि देश के पश्चिमी हिस्सों में मॉनसून की बरसात शुरू हो गई है. 28 जून को देर शाम तक मुंबई में 12 घंटों के भीतर 150 मिलीमीटर पानी बरस गया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 29 Jun 2019,05:52 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT