Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019जलगांव:तालाब में नहाने पर दलित बच्चों को सजा,कपड़े उतरवाकर पीटा

जलगांव:तालाब में नहाने पर दलित बच्चों को सजा,कपड़े उतरवाकर पीटा

महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
पीड़ित नाबालिग लड़के
i
पीड़ित नाबालिग लड़के
(फोटो: Screenshot)

advertisement

महाराष्ट्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जलगांव जिले में तीन नाबालिग दलित लड़कों को कथित तौर पर गांव के तालाब में नहाने पर पीटा गया और कपड़े उतरवाकर घुमाया गया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत कई नेताओं ने इस घटना की निंदा की है.

ये घटना 10 जून (रविवार) की है. लेकिन इसका वीडियो वायरल होने के बाद ये घटना सामने आई. हालांकि, इस पर अधिकारियों का कहना है कि वो पहले से कार्रवाई कर रहे थे.

महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री दिलीप कांबले ने मीडिया से कहा कि इस संबंध में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और आगे जांच की जा रही है. केंद्रीय सामाजिक कल्याण मंत्री रामदास अठावले ने इस घटना की निंदा की और लड़कों पर अत्याचार करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की.

क्या था मामला?

बीते रविवार भारी गर्मी से राहत पाने के लिए तीन लड़के गांव के तालाब में नहाने के लिए कूद गए. इनकी उम्र 12 से 14 साल के करीब है. जब इसके बारे में कुछ स्थानीय लोगों को पता चला तो बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और लड़कों को बाहर निकलने को कहा. इसमें उच्च जाति के लोग भी थे.

उन लोगों ने बच्चों को अपशब्द कहे. इसके बाद कुछ व्यक्तियों ने कथित तौर पर लड़कों को कपड़े निकालने को मजबूर किया और गांव में उन्हें बिना कपड़ों के घुमाया.

लड़कों को पेड़ के पत्ते पहने हुए देखा जा सकता है, और एक व्यक्ति के उनके पैरों और पिछले भाग पर छड़ी से मारने पर विरोध जताया. पीड़ितों के परिवार ने स्थानीय पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

घटना की हुई निंदा

विपक्षी कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के बहुत से दलित और राजनीतिक नेताओं ने इस घटना की निंदा की है और अपराधियों पर एससी/एसटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने की मांग की है. राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है.

पूर्व मंत्री एकनाथ खडसे, गुजरात दलित नेता जिग्नेश मेवानी ने भी इस घटना की आलोचना की है. जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर कहा कि महाराष्ट्र में ऊना जैसी घटना हुई है. घटना के बारे में बताते हुए उन्होंने लिखा, ''हमें अपना सर शर्म से झुका लेना चाहिए.'' उन्होंने आगे कहा कि आप सोचिए कि अगर बीजेपी आरएएस दोबारा सत्ता में आ गई तो क्या होगा.

इस मामले में महाराष्ट्र के मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने कार्रवाई का वादा किया है और भारतीय दंड संहिता और एससी/एसटी अधिनियम के तहत धाराएं लगाने की बात कही है.

(इनपुट IANS से)

यह भी देखें: चल रंग दे मुंबई: देखिए खार का खूबसूरत, अनोखा और रंगीला मेकओवर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 15 Jun 2018,02:23 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT