advertisement
देश और दुनिया में विवाहित महिलाओं ने गुरुवार, 17 अक्टूबर को पति की दीर्घायु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा और रात को चांद को देखकर जल ग्रहण किया. मध्य प्रदेश के सतना जिले में तीन सगी बहनों ने एक पति के लिए सामूहिक तौर पर व्रत रखा और आराधना भी की. हालांकि, इसकी पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है.
मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित चित्रकूट के लोढ़वारा की काशीराम कॉलोनी में रहने वाले कृष्णा की लगभग 12 साल पहले तीन सगी बहनों शोभा, रीना और पिंकी के साथ शादी हुई थी. उसके बाद से तीनों बहनें उसी के साथ रह रही हैं. तीनों के दो-दो बच्चे भी हैं.
तीनों बहनों ने पूरा श्रंगार कर अपने पति की विधि-विधान से पूजा की. उस मौके की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
आम तौर पर करवा चौथ की तस्वीर में एक महिला ही अपने पति का पूजन करते हुए नजर आती है, मगर तीन महिलाओं का एक साथ पति की पूजा करना चर्चा का विषय बना. वैसे तो एक पति और तीन पत्नियां होने के कारण कृष्णा का परिवार हमेशा चर्चाओं में होता है, मगर करवा चौथ के मौके पर इसकी चर्चा खास तौर पर होती है.
(IANS के इनपुट्स के साथ)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)