Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019निर्भया कांड : तिहाड़ में बढ़ रही हैं दोषियों के दिल की धड़कन

निर्भया कांड : तिहाड़ में बढ़ रही हैं दोषियों के दिल की धड़कन

तिहाड़ जेल के अंदर निर्भया कांड को लेकर शुरू हुई हलचल ने कैदियों के दिल की धड़कन बढ़ा दी है.

आईएएनएस
भारत
Updated:
निर्भया कांड के दोषी तिहाड़ जेल में हैं
i
निर्भया कांड के दोषी तिहाड़ जेल में हैं
(फाइल फोटो: PTI)

advertisement

कानूनी फाइलों में बंद 'फांसी के फैसले' पर अंतिम मुहर लगने में भले ही अभी वक्त है, लेकिन तिहाड़ जेल के अंदर निर्भया कांड को लेकर शुरू हुई हलचल ने कैदियों के दिल की धड़कन बढ़ा दी है. धड़कन बढ़ने की प्रमुख वजहें हैं. निर्भया के दोषी पवन कुमार गुप्ता को दिल्ली की मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में बेहद गोपनीय तरीके से रातों-रात शिफ्ट कर दिया गया है.

दोषी पवन कुमार गुप्ता के मंडोली जेल से तिहाड़ जेल में पहुंचते ही पहले से ही यहां कैद निर्भया के तीन दोषी (अक्षय कुमार सिंह, विनय कुमार शर्मा और मुकेश कुमार) पर अचानक सख्ती कर दी गई है.

मंडोली जेल से पवन कुमार गुप्ता के तिहाड़ जेल पहुंचते ही इन चारों की आपस में बातचीत पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. पहले तिहाड़ में बंद निर्भया के तीनों हत्यारे दिन के वक्त आपस में मिलने पर थोड़ी बहुत बातचीत कर लेते थे.

फांसी घर की हो रही है सफाई

तिहाड़ जेल सूत्रों के मुताबिक, "तिहाड़ जेल में मौजूद फांसी घर की युद्ध स्तर पर शुरू की गई साफ-सफाई प्रक्रिया को भी यूं ही नजरंदाज नहीं किया जा सकता है. फांसी घर की साफ-सफाई के साथ ही उसके तख्तों (जिन पर मुजरिम को फांसी पर लटकाने से ठीक पहले ले जाकर खड़ा किया जाता है) की जेल के काबिल कैदी बढ़इयों द्वारा मरम्मत कराया जा रहा है. फांसी घर पर हलचल और उसकी सुरक्षा में जेल सुरक्षाकर्मियों की तादाद अचानक बढ़ा दिया जाना भी काफी कुछ इशारा कर रहा है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अफजल गुरु को दी गई थी फांसी

संसद हमले के मुख्य आरोपी अफजल गुरु तिहाड़ जेल में ही फांसी दी गई थी.अफजल गुरु को फांसी दिए जाने के बाद से फांसी घर एक-दो सुरक्षाकर्मियों के रहम-ओ-करम पर था, लेकिन अब उस पर तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के जवान तैनात किए जाने की चर्चा है. लेकिन इससे ज्यादा महत्वपूर्ण यह है कि तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के इन जवानों पर नजर रखने के लिए दिन-रात जेल अधिकारी खुद भी फांसी-घर के आसपास चक्कर काटते देखे जाते हैं.

तिहाड़ जेल के एक विश्वस्त सूत्र ने नाम उजागर न करने की शर्त पर आईएएनएस को शुक्रवार को बताया, "जेल के फांसी घर की रखवाली में अमूमन एक-दो सुरक्षाकर्मी ही 24 घंटे तैनात रहते हैं, वह भी फांसीघर के दरवाजे पर, फांसी घर के पास मौजूद ऊंचे 'वॉच-टावर' के अंदर, तिहाड़ जेल फांसी घर के बाहर चंद दिनों से तमिलनाडु स्पेशल पुलिस फोर्स के हथियारबंद जवानों की अचानक की गई तैनाती जेहन में सवाल पैदा कर रही है."

जल्लाद की मौजूदगी होगी जरूरी

कानून ने अगर निर्भया के कातिलों को सजा-ए-मौत अमल में लाए जाने के हुक्म पर अंतिम मुहर लगा दी, तो इस बार जेल में 'जल्लाद' की मौजूदगी भी कानूनन जरूरी होगी. इसके पीछे की वजह तिहाड़ जेल के पूर्व जेलर और सन् 2016 में तिहाड़ जेल के कानूनी सलाहकार पद से रिटायर हो चुके सुनील गुप्ता ने आईएएनएस को शुक्रवार को बताई.

अफजल गुरु को जल्लाद ने नहीं दी थी फांसी

सुनील गुप्ता ने बताया, "सन् 2013 में अफजल गुरु को फांसी पर लटकाए जाने तक यह जरूरी नहीं था कि जल्लाद ही लीवर खींचेगा. उस वक्त जल्लाद का इंतजाम न होने और कोई सख्त कानून या नियम न होने के चलते जेल के ही एक अनुभवी अधिकारी/कर्मचारी ने मुजरिम को मौत के फंदे पर झुला दिया था. सन् 2018 में आए नए दिल्ली जेल मैनुअल के हिसाब से अब हर कोई या फिर कोई भी जेल अधिकारी या कर्मचारी मुजरिम को फंदे पर नहीं लटका सकता है."

नए जेल मैनुअल में साफ-साफ लिखा है कि सजा-ए-मौत के फरमान या हुक्म को अमल में लाने के लिए एक प्रशिक्षित और अनुभवी जल्लाद ही सिर-ए-अंजाम दे सकेगा.

मुद्दा कानून से जुड़ा और बेहद संवेदनशील है. ऐसे में इस पर दिल्ली जेल (तिहाड़ जेल) प्रशासन का कोई भी अधिकारी कुछ भी बोलने को राजी नहीं है. हालांकि सूत्र बताते हैं कि तिहाड़ जेल प्रशासन ने नए दिल्ली जेल मैनुअल के नजरिए से ही हिंदुस्तान के उन तमाम राज्यों के जेल प्रशासन से गुपचुप संपर्क साधना शुरू कर दिया है, जिनके पास प्रशिक्षित 'जल्लाद' उपलब्ध है.

तिहाड़ जेल के सूत्रों ने आईएएनएस को यह भी बताया कि "निर्भया कांड में जिस तरह हर दिन उतार-चढ़ाव आ रहे हैं, ऐसे में तिहाड़ जेल में बंद चारों सजायाफ्ता मुजरिमों के दिल की धड़कनें बढ़ना स्वभाविक है. जेल प्रशासन इसलिए हलकान है कि चार में से कोई मुजरिम जेल परिसर में किसी हादसे या अनहोनी का शिकार न हो जाए."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 13 Dec 2019,10:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT