advertisement
पांच दिनों में तीन हत्याओं से उत्तर प्रदेश का बिजनौर शहर दहल गया. ये तीनों हत्याएं एक ही शख्स ने कीं. लेकिन ये शख्स कोई कुख्यात बदमाश नहीं बल्कि एक ऐसा आदमी था जिसने पहले कभी कोई क्राइम नहीं किया. पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम अश्विनी कुमार है. जिसे लोग उसके टिक-टॉक वीडियोज में जॉनी दादा के नाम से जानते थे.
भले ही टिकटॉक और फेसबुक पेज पर अश्विनी एक हिंसक व्यक्ति लगे, लेकिन उसने किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचाया था. लेकिन उसने अचानक एक लोकल बीजेपी नेता के 25 साल के बेटे और 26 साल के भतीजे को गोली मार दी. इन दोनों की हत्या करने के बाद वो भरे बाजार में पिस्तौल लहराता हुआ वहां से चला गया. ये घटना 27 सितंबर की थी.
लेकिन दो हत्या करने के बाद अश्विनी सोमवार 30 सितंबर को फिर बाहर निकला. उसने दुबई के एक होटल में काम करने वाली 27 साल की निकिता के घर में घुसकर उस पर गोलियां की बौछार कर दी.
निकिता के परिजनों का कहना है कि अश्विनी उसे पसंद करता था. लेकिन निकिता ने उसे साफ इनकार कर दिया था. इसके बाद निकिता दुबई शिफ्ट हो गई और वहीं नौकरी करने लगी. सब इस किस्से को भूल चुके थे. पुलिस का कहना है कि हो सकता है अश्विनी निकिता की शादी को लेकर परेशान हो और गुस्से में उसने बदला लेने का फैसला लिया हो. हालांकि पुलिस ने अभी तक ये नहीं बताया है कि कुछ ही दिन पहले हुई दो हत्याओं के पीछे क्या कारण था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)