Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019भूख से मरा 8 साल का बच्चा, मध्य प्रदेश का परिवार 3 दिन से था भूखा

भूख से मरा 8 साल का बच्चा, मध्य प्रदेश का परिवार 3 दिन से था भूखा

सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा था लाभ

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा था लाभ
i
सरकारी योजनाओं का नहीं मिल रहा था लाभ
(फोटो:iStock)

advertisement

मध्य प्रदेश के बड़वानी से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक 8 साल के बच्चे की इसलिए मौत हो गई क्योंकि उसने पिछले तीन दिनों से अन्न का एक भी दाना नहीं खाया था. जबकि उसके परिवार के 5 सदस्य गंभीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती हैं. पूरे परिवार ने पिछले कई दिनों से खाना नहीं खाया था. जिसके चलते सभी की तबीयत खराब हुई.

इस परिवार में कुल 6 सदस्य थे, जिनमें से 8 साल के एक बच्चा भूख नहीं सह पाया और अंत में उसने दम तोड़ दिया. परिवार के बाकी 5 लोगों को डायरिया की शिकायत है. उनकी हालत काफी गंभीर है. फिलहाल डॉक्टर उन्हें लिक्विड डाइट दे रहे हैं.

नहीं मिल रहा था सरकारी योजना का लाभ

इस मामले के सामने आने के बाद इलाके की एसडीएम भी मौके पर पहुंची और हॉस्पिटल में भर्ती परिवार वालों से बातचीत की. इस परिवार के एक रिश्तेदार ने बताया कि ये सभी लोग मजदूरी करके अपना गुजर बसर करते थे. लेकिन सरकार की तरफ से अभी तक इन्हें किसी भी योजना से नहीं जोड़ा गया है. अभी तक इनका राशन कार्ड तक नहीं बना है. इन सभी लोगों ने कई दिनों से खाना नहीं खाया है. इनके पास खाने का कोई इंतजाम नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एसडीएम ने हॉस्पिटल का दौरा करने के बाद और परिवार से मुलाकात के बाद कहा,

फिलहाल यही लग रहा है कि परिवार ने कई दिनों से खाना नहीं खाया है. अगर कुछ खाया भी है तो डायरिया के चलते पच नहीं पाया. इसी के चलते ये लोग काफी कमजोर हो चुके हैं. हमारा फील्ड स्टाफ इस मामले की जांच में जुट गया है. अगर जांच में निकलता है कि इन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा था, तो कार्रवाई की जाएगी.

हॉस्पिटल के डॉक्टर का कहना है कि परिवार के सभी सदस्यों में डी-हाईड्रेशन के लक्षण मिले हैं. ये सभी लोग गंभीर हालत में उल्टी दस्त की शिकायत लेकर आए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Oct 2019,03:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT