Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019बंगाल निकाय चुनाव में टीएमसी का क्लीन स्वीप, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी बधाई

बंगाल निकाय चुनाव में टीएमसी का क्लीन स्वीप, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी बधाई

इन चुनावों में 71 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>बंगाल निकाय चुनाव में टीएमसी का क्लीन स्वीप, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी बधाई.</p></div>
i

बंगाल निकाय चुनाव में टीएमसी का क्लीन स्वीप, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दी बधाई.

(फोटो: PTI)

advertisement

पश्चिम बंगाल (West Bengal) राज्य के चुनाव आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने सोमवार 14 फरवरी को पश्चिम बंगाल के चार नगर निगमों- बिधाननगर, सिलीगुड़ी, चंद्रनगर और आसनसोल में हुए निकाय चुनावों (Municipal Elections) में क्लीन स्वीप किया है. हालांकि अभी नतीजों की अंतिम घोषणा होनी बाकी है.

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लोगों को बधाई देते हुए कहा,

'चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. राज्य चुनाव आयोग और प्रशासन ने लोगों को वोट डालने को सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. मतदान के दौरान कहीं भी कोई परेशानी नहीं हुई.”
ममता बनर्जी

बीजेपी ने की केंद्रीय सुरक्षा की मांग

टीएमसी ने 41 में से 39 सीटें जीतकर बिधाननगर को बरकरार रखा, लेकिन विपक्षी बीजेपी और सीपीआई (एम) अपना खाता खोलने में विफल रहे. कांग्रेस एक सीट जीतने में सफल रही और एक वार्ड में एक निर्दलीय उम्मीदवार ने जीत हासिल की. चंद्रनगर में, टीएमसी को 32 में से 31 सीटें मिलीं, जबकि सीपीआई (एम) ने एक वार्ड में जीत हासिल की. सिलीगुड़ी में टीएमसी का वोट शेयर 78.72 फीसदी था, जबकि बीजेपी ने 10.64 फीसदी और सीपीआई (एम) ने 8.5 फीसदी वोट हासिल किए.

इस बीच बीजेपी ने सोमवार 14 फरवरी को कोलकाता उच्च न्यायालय का रुख किया और पश्चिम बंगाल में 27 फरवरी को होने वाले बची हुई नगर पालिकाओं के चुनावों के लिए सेंट्रल फोर्सेस की मांग की. मंगलवार 15 फरवरी को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होने की संभावना है.

हालांकि बड़े पैमाने पर शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ. रिपोर्ट के अनुसार हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं.

इन चुनावों में 71 प्रतिशत से अधिक लोगों ने मतदान किया. 2015 में जब इन चार नगर निकायों के चुनाव हुए थे, तब टीएमसी ने आसनसोल, विधाननगर और चंदननगर नगर निकायों में जीत हासिल की थी, जबकि वाम-कांग्रेस गठबंधन ने सिलीगुड़ी नगर निकाय में जीत हासिल की थी.

(न्यूज इनपुट्स - इंडियन एक्सप्रेस)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT