ADVERTISEMENTREMOVE AD

पश्चिम बंगाल में नगर निगम चुनाव में रैली और रोड शो की अनुमति नहीं- चुनाव आयोग

यदि किसी को अनुमति पहले दी गई है, तो उसे भी रद्द कर दिया जाएगा

Published
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोना(Covid) के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग(Election commission) ने कहा है कि नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान किसी रोड शो, बाइक रैलियों की अनुमति नहीं है. केवल 5 लोगों को घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति है. 50% क्षमता के साथ इनडोर स्थानों पर राजनीतिक बैठकों की अनुमति दी गई है और खुली जगह में राजनीतिक रैलियों के लिए 500 लोगों की अनुमति होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान शाम चार बजे तक पदयात्रा की अनुमति थी. इसके साथ ही प्रत्येक नगर पालिका में नोडल स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. इस बार कार और बाइक रैलियों की अनुमति नहीं होगी. यदि किसी को अनुमति पहले दी गई है, तो उसे भी रद्द कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों सहित पांच से अधिक लोगों के साथ घर-घर प्रचार करने की अनुमति नहीं है. खुले मैदान में 500 से अधिक लोगों के साथ सार्वजनिक सभा करने पर रोक लगा दी गई है

0

22 जनवरी को चुनाव

चुनाव प्रचार का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक घटा कर कम कर दिया गया है. चुनाव के 72 घंटे पहले साइलेंस जोन लागू हो जाएगा. मतदान केंद्र पर मास्क, थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगा तथा मतदान के अंतिम घंटे में कोविड मरीजों को एंबुलेंस तक लाया जाएगा. नामांकन केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने विशेष इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं. सिलीगुड़ी, चंदननगर, विधाननगर, आसनसोल नगर निगम के चुनाव 22 जनवरी 2022 को होंगे

राज्य में 1 जनवरी को 4,512 नए कोविड ​​​​-19 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद इसके सक्रिय कोरोना मामलों की कुल संख्या 13,300 तक पहुंच गयी है. देश में महाराष्ट्र और केरल के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक सक्रिय कोरोना मामले हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×