कोरोना(Covid) के खतरे को देखते हुए पश्चिम बंगाल चुनाव आयोग(Election commission) ने कहा है कि नगर निगम चुनाव के प्रचार के दौरान किसी रोड शो, बाइक रैलियों की अनुमति नहीं है. केवल 5 लोगों को घर-घर जाकर प्रचार करने की अनुमति है. 50% क्षमता के साथ इनडोर स्थानों पर राजनीतिक बैठकों की अनुमति दी गई है और खुली जगह में राजनीतिक रैलियों के लिए 500 लोगों की अनुमति होगी.
बता दें कि कोलकाता नगर निगम चुनाव के दौरान शाम चार बजे तक पदयात्रा की अनुमति थी. इसके साथ ही प्रत्येक नगर पालिका में नोडल स्वास्थ्य अधिकारी नियुक्त किया जाएगा. इस बार कार और बाइक रैलियों की अनुमति नहीं होगी. यदि किसी को अनुमति पहले दी गई है, तो उसे भी रद्द कर दिया जाएगा. उम्मीदवारों सहित पांच से अधिक लोगों के साथ घर-घर प्रचार करने की अनुमति नहीं है. खुले मैदान में 500 से अधिक लोगों के साथ सार्वजनिक सभा करने पर रोक लगा दी गई है
22 जनवरी को चुनाव
चुनाव प्रचार का समय सुबह 9 बजे से रात 8 बजे तक घटा कर कम कर दिया गया है. चुनाव के 72 घंटे पहले साइलेंस जोन लागू हो जाएगा. मतदान केंद्र पर मास्क, थर्मल स्कैनिंग अनिवार्य होगा तथा मतदान के अंतिम घंटे में कोविड मरीजों को एंबुलेंस तक लाया जाएगा. नामांकन केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने विशेष इंतजाम रखने के निर्देश दिए हैं. सिलीगुड़ी, चंदननगर, विधाननगर, आसनसोल नगर निगम के चुनाव 22 जनवरी 2022 को होंगे
राज्य में 1 जनवरी को 4,512 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए गए थे, जिसके बाद इसके सक्रिय कोरोना मामलों की कुल संख्या 13,300 तक पहुंच गयी है. देश में महाराष्ट्र और केरल के बाद पश्चिम बंगाल में सबसे अधिक सक्रिय कोरोना मामले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)