advertisement
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद नुसरत जहां ने एक बयान जारी कर खुलासा किया है कि उनकी शादी भारत में मान्य नहीं है. पिछले कुछ दिनों से नुसरत और उनके पति निखल जैन के बीच अलगाव की खबरें आ रही थीं. अब नुसरत जहां ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा कि उनकी इंटरफेथ शादी तुर्की के मैरिज रेगुलेशन के तहत हुई थी, और भारत में इंटरफेथ शादी को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत मान्यता लेनी होती है, और इसलिए शादी भारत में मान्य नहीं है.
नुसरत ने अपने बयान में कहा कि क्योंकि उनकी शादी भारतीय कानून के तहत मान्य ही नहीं है, तो तलाक का सवाल ही नहीं उठता है. उन्होंने कहा कि कानून के मुताबिक, ये शादी नहीं, बल्कि रिलेशनशिप या लिव-इन रिलेशनशिप की तरह है. नुसरत ने बताया कि वो और पति काफी पहले ही अलग हो चुके हैं.
अपने बयान में नुसरत जहां ने कहा कि वो अपने परिवार और बहन की शिक्षा का खर्च खुद उठाती आई हैं. उन्होंने पति पर अपने बैंक अकाउंट से गैर-कानूनी तरीके से पैसे निकालने का आरोप भी लगाया.
नुसरत जहां ने ये भी आरोप लगाया कि उनके पति के परिवार ने उनका सामान और ज्वेलरी भी उन्होंने गैर-कानूनी तरीके से अपने पास रख लिया है.
हाल ही में नुसरत जहां के एक बीजेपी नेता को डेट करने की खबरें सामने आई थीं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)