advertisement
एक्ट्रेस से सांसद बनीं नुसरत जहां एक बार फिर चर्चा में हैं. चाहे वो हिंदू त्योहार हो या फिर मुस्लिमों का कोई त्योहार, बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां हर त्योहार मनाती नजर आती हैं. अब नुसरत दुर्गा पूजा को लेकर चर्चा में हैं. उनके दुर्गा पूजा में शामिल होने के बाद बवाल शुरू हो चुका है. एक तरफ जहां सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया गया, वहीं अब मौलाना मुफ्ती असद कासमी (देवबंदी उलेमा) ने इसे हराम बता दिया है.
देवबंदी उलेमा ने नुसरत जहां के दुर्गा पूजा में हिस्सा लेने को इस्लाम के खिलाफ बताया. उन्होंने कहा कि नुसरत ने गैर मजहबी काम किए हैं. उलेमा ने कहा-
पहली बार सांसद बनीं नुसरत जहां ने उनकी दुर्गा पूजा करने पर दिए गए देवबंदी उलेमा के बयान का जवाब देते हुए कहा कि वो विवाद के लिए ऐसा कुछ नहीं करती हैं. उन्होंने कहा,
इस बयान के बाद नुसरत जहां के पति निखिल जैन ने भी अपना रिएक्शन दिया. उन्होंने कहा, "कई लोग इस बात से नाराज हैं कि नुसरत ने एक हिंदू से शादी कर ली. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि एक मुस्लिम होने पर भी वो हिंदू त्योहारों में हिस्सा ले रही हैं. लेकिन मुझे लगता है कि यह देश के लिए एक काफी पॉजिटिव मैसेज है. देश के हर नागरिक को फिर चाहे वो किसी भी धर्म का हो, उसे सभी धर्मों में विश्वास रखना चाहिए."
नुसरत जहां इससे पहले भी धार्मिक गुरुओं के निशाने पर रही हैं. हिंदू रीति-रिवाज और त्योहारों में उनकी दिलचस्पी कई लोगों को रास नहीं आती है. इससे पहले शादी के बाद जब नुसरत संसद पहुंची थीं तो उनके माथे पर सिंदूर लगा और गले में मंगलसूत्र देख ऐसे कई लोग भड़क उठे थे. जिनका नुसरत ने हमेशा की तरह करारा जवाब दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 07 Oct 2019,05:00 PM IST