advertisement
एससी-एसटी एक्ट को लेकर घिरी बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने सफाई दी है. उन्होंने बीएसपी शासनकाल में एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने के आरोपों को सिरे से खारिज किया. उन्होंने कहा कि
भारत बंद के दौरान हिंसा के बाद से गर्माए सियासी माहौल पर मायावती ने कहा कि बीजेपी एससी-एसटी एक्ट मामले में अपनी खामियां छिपाने के लिए बीएसपी के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है.
सोर्स- दैनिक जागरण
संविधान निर्माता भीम राव अंबेडकर के नाम में 'रामजी' जोड़ने को लेकर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल ने सफाई दी है. राम नाइक ने कहा कि उन्होंने यह कहकर कोई राजनीति नहीं की कि बीआर अंबेडकर का नाम भीम राव अंबेडकर के तौर पर गलत इस्तेमाल हो रहा है और उनके नाम में ‘रामजी' जोड़ा जाना चाहिए.
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 28 मार्च को सभी सरकारी रिकॉर्डों में डॉ अंबेडकर का नाम सही करके‘ डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर' करने का आदेश जारी किया था.
उन्होंने कहा, ‘
डॉ अंबेडकर के नाम में ‘रामजी' जोड़ने का सुझाव देकर आरएसएस के हाथों में खेलने के दावों को बकवास करार देते हुए नाइक ने कहा, ‘‘जो लोग अंबेडकर को सिर्फ राजनीतिक दृष्टिकोण से नहीं देखते हैं उन्होंने मेरे सुझाव का स्वागत किया है.''
सोर्स- भाषा
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार को हुए हादसे में ट्रैक्टर टॉली पलट गयी, जिससे करीब दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गये हैं. आधा दर्जन लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
थाना डौकी के इंस्पेक्टर तेजबहादुर यादव ने बताया कि घटना सुबह 8 और 9 बजे के बीच की है. घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज किया जा रहा है. आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे के डौकी थाना क्षेत्र पर बमरौली कटारा की ओर से एक ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी, जिसमें दिहाड़ी मजदूर बैठे थे. यह मथुरा की ओर से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गई. ट्रैक्टर ट्रॉली में मौजूद 25 मजदूर घायल हो गये.
सोर्स- IANS
पति की हत्या मामले में गवाही देने अदालत जा रही महिला की गुरुवार सुबह बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या का मुकदमा एक बीजेपी नेता के बेटों पर था.
खबर मिलने पर एएसपी समेत कई पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज, पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक, मैनपुरी कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली दीप्ति उर्फ भावना (22) के पति बिल्लू चौहान की साल 2015 में हत्या कर दी गई थी. हत्या का मुकदमा एक बीजेपी नेता के बेटों पर था. भावना पति की हत्या की गवाह थी.
गुरुवार को भावना इस मामले में गवाही देने के लिए अदालत जा रही थी. रास्ते में बिछिया रोड पर भदावर हाउस के पास एक बाइक सवार दो बदमाशों ने भावना पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सोर्स- IANS
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दलित सांसद छोटेलाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है. अपनी शिकायत में सांसद ने कहा कि
उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज से सांसद छोटेलाल ने पिछले महीने मोदी को लिखे पत्र में पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी पर ब्लॉक स्तर के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को मदद करने और उनके प्रयास को कमजोर करने की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंद्वी बीएसपी के लोगों को बीजेपी में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे.
सोर्स- क्विंट हिंदी
ये भी पढ़ें-
Qपटनाः शराबबंदी के 2 साल हुए पूरे, तेजस्वी ने नीतीश पर किया कटाक्ष
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)