भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के दलित सांसद छोटेलाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शिकायत की है. अपनी शिकायत में सांसद ने कहा कि पार्टी से जुड़ी समस्या को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पर उन्होंने उनसे बदजुबानी की और कमरे से बाहर निकाल दिया.
उत्तर प्रदेश के राबर्ट्सगंज से सांसद छोटेलाल ने पिछले महीने मोदी को लिखे पत्र में पार्टी के एक स्थानीय पदाधिकारी पर ब्लॉक स्तर के चुनाव में प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को मदद करने और उनके प्रयास को कमजोर करने की शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि प्रतिद्वंद्वी बीएसपी के लोगों को बीजेपी में शामिल करने के प्रयास किए जा रहे हैं. छोटेलाल ने कहा कि साफ चिढ़ यह है कि एक सामान्य सीट से एक दलित कैसे निर्वाचित हो गया.
‘बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से कई बार की मुलाकात’
छोटेलाल ने कहा कि उन्होंने अपने आत्मसम्मान को बचाने के लिए बीजेपी की राज्य इकाई के अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडे से तीन बार मुलाकात की. उन्होंने बीजेपी राज्य महासचिव सुनील बंसल और पार्टी के दूसरे पदाधिकारियों से भी मुलाकात की लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली.
छोटेलाल ने कहा, "ऐसे में, मैं मुख्यमंत्री (आदित्यनाथ) से दो बार मिला लेकिन वहां से भी कोई मदद नहीं मिली. मुझसे बदजुबानी की गई और बाहर निकाल दिया गया."
पुलिस ने भी मामला दर्ज नहीं किया
बीजेपी सांसद ने यह भी कहा कि उन्हें एक विरोधी द्वारा पिस्तौल से धमकाया गया. विरोधी ने उनके प्रति अभद्र, जातिसूचक भाषा का प्रयोग किया लेकिन पुलिस ने मामला तक दर्ज नहीं किया. कहीं से मदद नहीं मिलने पर अपनी शिकायत राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग को लिखकर दी.
मोदी को लिखे पत्र में उन्होंने कहा, "मैं आपसे दलितों और आदिवासियों के सम्मान को बचाने का अनुरोध करता हूं."
फिल्म कलाकार और भोजपुरी गायक ने मांग की है कि उन पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज किया जाए.
(इनपुट: IANS)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)