advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि विवेक तिवारी हत्याकांड एक दुखद घटना है और उनकी सरकार ऐसी घटनाओं को भविष्य में स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि इस मामले मे कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इस मामले की जांच लखनऊ जोन के आईजी सुजीत पांडेय के नेतृत्व में एसआईटी को सौंपी गयी है.
उन्होंने कहा कि सरकार इस घटना की तह तक जायेगी और दोषी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृति नहीं हो, इसके लिये आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं. सीएम ने कहा कि हमारी संवेदनायें पीड़ित परिवार के साथ हैं और सरकार इस परिवार को हर तरह का सहयोग देगी. योगी आदित्यनाथ रविवार को सहारनपुर में लोकसभा संचालन समिति के पदाधिकारियों की बेठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. आज सीएम योगी विवेक तिवारी के परिवार से मिल सकते हैं.
उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक प्रशासनिक अधिकारी हेमेंद्र कुमार ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. वह ललितपुर जिले के मड़ावरा में उप जिलाधिकारी (SDM) के पद पर तैनात थे. मड़ावरा तहसील के सरकारी आवास में उन्होंने रविवार को होमगार्ड की रायफल से अपने सिर में गोली मार ली. इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना से जिले भर में सनसनी फैल गई.
डीएम और एसपी समेत अनेक आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह के मुताबिक, एसडीएम के डॉक्टरों ने बताया है कि वे नींद की गोलियां लेते थे और पूछने पर बताते थे कि कुछ समस्या है, जिसके चलते टेंशन में रहते हैं.
बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर में मंगलवार से चल रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल छठे दिन रविवार रात 11:00 बजे खत्म हो गई. कुलसचिव, चिकित्सा अधीक्षक और आईएमएस निदेशक के साथ करीब दो घंटे तक चली बैठक में सभी मांगें माने जाने के बाद रेजिडेंट डॉक्टर इमरजेंसी और वार्डों सहित अन्य जगहों पर काम पर लौट आए.
सोमवार को फीमेल सर्जरी वॉर्ड में एक महिला और उसके साथ आए युवक और रेजिडेंट डॉक्टरों के बीच मारपीट और फिर कैंपस में मेडिकल छात्रों के हॉस्टल पर पत्थरबाजी, आगजनी, तोड़फोड़ की घटना के बाद मंगलवार दोपहर से डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी थी.
अगले दिन से अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर की इमरजेंसी सेवाएं भी प्रभावित हो गई थीं. इसके बाद विश्वविद्यालय और जिला प्रशासन के अधिकारियों संग उनकी बातचीत भी हुई लेकिन वह लिखित कार्रवाई पर अड़े रहे.
लखीमपुर खीरी में निघासन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक रामकुमार वर्मा का रविवार को निधन हो गया. वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे. लिवर में इन्फेक्शन की वजह से काफी कमजोर हो चुके थे. पिछले कई दिनों से लखनऊ के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था.
रामकुमार वर्मा खीरी जिले में पांच बार विधायक और दो बार मंत्री रहे थे. वर्मा हैदराबाद विधानसभा से बीजेपी के तीन बार विधायक बने और दो बार निघासन से वह विधानसभा पहुंचे. साल 1990 में कल्याण सिंह की सरकार में लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बनाए गए.
साल 1991 में सहकारिता विभाग के कैबिनेट मंत्री बने. साल 2017 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से रामकुमार वर्मा निघासन से विधायक बने. उनकी अंत्येष्टि सोमवार को लखीमपुर जनपद के भीकमपुर थाना क्षेत्र के गांव उदरहा में होगी.
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में रविवार दोपहर मिट्टी की खुदाई के दौरान टीला धंसने से पांच लोग दब गए, जिसमें से दो की मौत हो गई, वहीं तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के मुताबिक गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के गांव बिरला में रविवार दोपहर पांच लोग गांव के रामबाबू के खेत से मिट्टी खोदने गए थे. बताते हैं कि दोपहर के वक्त खुदाई करते समय मिट्टी का टीला अचानक धंस गया और पांचों मिट्टी के नीचे दब गए. हादसे में विद्यावती (55) की मौके पर ही मौत हो गई. चार लोगों को ग्रामीणों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां रोहित वर्मा (8) की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं नरेश कठेरिया (40), कामिनी (8) और जसोदा (6) का इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी पर एसडीएम छिबरामऊ गौरव शुक्ला मौके पर पहुंचे हैं.
QPodcast: रसोई गैस भी हुई महंगी, राहुल ने ILFS पर PM से पूछा सवाल
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)