ADVERTISEMENTREMOVE AD

QPodcast: रसोई गैस भी हुई महंगी, राहुल ने ILFS पर PM से पूछा सवाल 

Qपॉडकास्ट में सुनें आज की बड़ी खबरें

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

राहुल गांधी ने फिर बोला पीएम पर हमला

राहुल गांधी ने अब राफेल डील के बाद आईएलएंडएफएस कंपनी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला है. राहुल ने पीएम पर आरोप लगाते हुए पूछा है कि मोदीजी, आपकी चहेती निजी कंपनी ILFS डूबने वाली है. आप LIC का पैसा लगाकर उसे क्यों बचाना चाहते हैं. LIC देश के भरोसे का सिंबल है. एक-एक रुपया जोड़कर लोग LIC की पॉलिसी लेते हैं. उनके पैसे से जालसाजों को क्यों बचाते रहे हैं?

दरअसल सरकारी क्षेत्र की कंपनी आईएलएंडएफएस 91,000 करोड़ रुपये के भारी कर्ज में डूबी है और अब इसको बचाने के लिए इसकी होल्डिंग कंपनी एलआईसी आगे आई है. आईएलएंडएफएस ने हाल ही में कुछ लोन पेमेंट में डिफॉल्ट किया है जिसके बाद इसकी खराब आर्थिक हालात की बात सामने आई है. आईएलएंडएफएस में 40 फीसदी हिस्सा एलआईसी, एसबीआई और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया जैसी सरकारी संस्थाओं का है. ऐसे में कांग्रेस सवाल उठा रही है कि जिस कंपनी में 40% हिस्सा सरकारी कंपनियों का है, उस पर 91 हजार करोड़ का कर्ज कैसे चढ़ गया?

IL&FS 30 साल पुराना एक ऐसा financial institution है, जो इन्फ्रास्ट्रक्चर यानी देश की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को कर्ज देता है

रसोई गैस भी हुई महंगी

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान आम लोगों पर महंगाई का ट्रिपल अटैक हुआ है. अब रसोई गैस के साथ ही सीएनजी भी महंगी हो गई है.

सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत दिल्ली में करीब 3 रुपये बढ़ गया है. वहीं दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 59 रुपये महंगा हो गया है.

CNG की कीमत में भी बढ़ोतरी कर दी गई है. दिल्ली में 1.70 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. जिससे दिल्ली में सीएनजी 44.30 रुपये प्रति किलो मिलेगी. वहीं नोएडा और गाजियाबाद में 1.95 रुपये प्रति किलो पर इजाफा किया गया है, जिससे यहां एक किलो CNG के दाम 51.25 रुपये हो गए. ऐसे आज भी पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है.. मुंबई में पेट्रोल अब 91 रुपये गया है. वहीं डीजल 79.72/litre मिल रहा है.

केंद्र सरकार के खिलाफ कर्जमाफी यात्रा

केंद्र सरकार के खिलाफ किसानों की क्रांति यात्रा शुरू हो चुकी है. कर्जमाफी, बिजली के दाम घटाने, किसानों के लिए पेंशन जैसी कई मांगों को लेकर 2 अक्टूबर को किसान राजघाट से संसद तक मार्च करने वाले हैं.. भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले ये विरोध हो रहा है. किसानों की ये रैली 23 सितंबर को हरिद्वार से चली थी.

विवेक तिवारी के परिवार से मिल सकते हैं सीएम योगी

लखनऊ गोलीकांड मामले में आज विवेक तिवारी के परिवार से मिल सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ.  दरअसल यूपी की राजधानी लखनऊ में ऐपल कंपनी में काम करने वाले विवेक तिवारी को शुक्रवार की रात लखनऊ में यूपी पुलिस के कॉन्स्टेबल ने गोली मार दी थी. जिसके बाद उनकी मौत हो गई. इस मौत ने यूपी पुलिस के एनकाउंटर और पुलिस के काम करने के तरीकों पर सवाल खड़ा कर दिया है.

अब इस मामले में विवेक तिवारी की पत्नी  ने गोमती नगर थाने में नई एफआईआर दर्ज कराई है. इस एफआईआर में दोनों आरोपी कॉन्स्टेबलों को नामजद किया गया है. इस घटना में पहली एफआईआर विवेक तिवारी की सहकर्मी सना खान की तहरीर पर दर्ज की गई थी. लेकिन परिवार ने एफआईआर में केस को कमजोर किए जाने का आरोप लगाया था.  इस बीच मामले में गठित विशेष जांच टीम (SIT) ने जांच शुरू कर दी.

आईसीसी की वनडे रैंकिंग में आगे ये खिलाड़ी

एशिया कप में चैंपियन बनने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आईसीसी की वनडे रैंकिंग में जबरदस्त फायदा हुआ है. टूर्नामेंट में कप्तान रहे रोहित शर्मा बल्लेबाजों की रैंकिंग में दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. जारी रैंकिंग में कप्तान विराट कोहली पहले नंबर पर कायम हैं. इस तरह टॉप फाइव तीन तीन भारतीय बल्लेबाजों का कब्जा हो गया है. .

वहीं एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शिखर धवन रैंकिंग में पांचवें नंबर पर पहुंच गए हैं. बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के जो रूट हैं..साथ ही बेस्ट आल राउंडर में

एशिया कप में गेंद और बल्ले से धूम मचाने वाले राशिद आलराउंडरों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. ऐसा करने वाले वाले वह अफगानिस्तान के पहले क्रिकेटर हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×