advertisement
चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा सीट पर सोमवार को हुए उपचुनाव में मतदान के दौरान VVPAT मशीनों में गड़बड़ी की शिकायतों को देखते हुए 73 मतदान केन्द्रों पर 30 मई को दोबारा वोटिंग कराने का फैसला किया है.
आयोग की ओर से जारी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, VVPAT मशीनों में गड़बड़ी के कारण वोटिंग बाधित होने की शिकायतों वाले कैराना लोकसभा क्षेत्र के 73 पोलिंग बूथों पर बुधवार को फिर से वोटिंग होगी. सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे.
उत्तर प्रदेश के आतंकवाद रोधी दस्ते (एटीएस) के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को अपने कार्यालय में कथित रूप से खुदकुशी कर ली. अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) आनंद कुमार ने बताया कि राजेश साहनी ने सर्विस रिवाल्वर से खुद की कनपटी पर गोली मार ली. उन्होंने अपने कार्यालय में दोपहर लगभग पौने एक बजे खुदकुशी की. साहनी 1992 बैच के प्रांतीय पुलिस सेवा के अधिकारी थे.
कुमार ने बताया कि यह पता लगाया जा रहा है कि साहनी ने ऐसा कदम क्यों उठाया. मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. साहनी (48) उत्तराखंड में हाल ही में पाकिस्तानी जासूस को पकड़ने के ऑपरेशन में शामिल थे. उन्हें कई और हाई प्रोफाइल मामले सुलझाने का श्रेय
हासिल था. पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने कहा कि एटीएस के अपर पुलिस अधीक्षक साहनी के दुर्भाग्यपूर्ण निधन की सूचना देते हुए हमें गहरा शोक है. उनकी आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. परिवार के साथ हमारी पूरी संवेदना है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोमवार को हुए कैराना लोकसभा उपचुनाव के दौरान आरएलडी-एसपी गठबंधन के मजबूत जनाधार वाले क्षेत्रों में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) में जानबूझकर गड़बड़ी कराए जाने का आरोप लगाया. अखिलेश ने इसे लोकतंत्र के लिये खतरा बताया और भविष्य में सभी चुनाव मतपत्रों के जरिए कराने की मांग दोहरायी.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश ने कहा कि वोटिंग के दौरान ईवीएम और वीवीपैट में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायतें आई हैं. जहां पर एसपी, आरएलडी और गठबंधन का वोट ज्यादा है, रणनीति के तहत वहीं की मशीनें खराब की गयीं. एसपी अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि बड़ी संख्या में लोग वोट नहीं डाल सके. ईवीएम पर आम लोगों का भी भरोसा टूटा है. अधिकारियों ने वोट खराब करने की कोशिश की. यह लोकतंत्र के लिये खतरनाक है. उन्होंने कहा कि सपा ने पहले भी कहा है और वह फिर मांग करती है कि भविष्य में सभी चुनाव मतपत्रों के जरिए हों. इससे लोकतंत्र मजबूत होगा.
प्रवर्तन निदेशालय ने कानपुर के रोटोमैक ग्रुप की कथित रूप से 3,695 करोड़ रुपये के लोन धोखाधड़ी मामले में 177 करोड़ रुपये की संपत्तियां कुर्क की हैं. एजेंसी ने कहा कि उसने धन शोधन रोधक कानून के तहत रोटोमैक ग्लोबल प्राइवेट लि. और उसके निदेशकों की कानपुर (उत्तर प्रदेश), देहरादून (उत्तराखंड), अहमदाबाद और गांधीनगर (गुजरात) और मुंबई (महाराष्ट्र) की संपत्तियों की कुर्की का अस्थायी आदेश जारी किया है.
ईडी का आरोप है कि समूह की ये संपत्तियां मनी लॉन्ड्रिंग के जरिए जुटाई गई अपराध की कमाई है. ईडी ने कहा कि इस कथित बैंक धोखाधड़ी के लिए आरोपी ने वस्तुओं के व्यापार के नाम पर कोष को इधर-उधर किया. आरोपी का कारोबारी लेनदेन सही नहीं था. ईडी ने CBI की प्राथमिकी के आधार पर इस मामले में फरवरी में PMLA के तहत आपराधिक मामला दायर किया था. ईडी - सीबीआई ने बैंक ऑफ बड़ौदा की शिकायत पर कंपनी के निदेशक एवं मालिक विक्रम कोठारी , उनकी पत्नी साधना कोठारी, बेटे राहुल कोठारी और अज्ञात बैंक अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
उत्तर प्रदेश सरकार ने जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के काम पर निगरानी और उसमें तेजी लाने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (वाईईआईडीए), नोएडा और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरणों के साथ करार किया.
राज्य सरकार के अधिकारियों ने कहा कि समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर से भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू होगी. वर्तमान में भूमि अधिग्रहण पर निगरानी का काम जेवर के उप विभागीय मजिस्ट्रेट की निगरानी में चल रहा है. परियोजना की नोडल एजेंसी वाईईआईडीए बोली दस्तावेज तैयार करने की प्रकिया शुरू करेगा. इसके लिए बोली की प्रकिया इस वर्ष जुलाई अंत से शुरू हो सकती है.
ये भी पढ़ें-
Qपटना:नीतीश ने मांगा विशेष राज्य का दर्जा,पासवान का विपक्ष पर ताना
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)